Various services related to minerals are now online

खनिजों से संबंधित विभिन्न सेवायें अब हुई ऑनलाइन


अनिवार्य प्रश्न । संवाद


फिरोजाबाद। भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में खनिजों से संबंधित विभिन्न सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है। प्रदेश सरकार की पारदर्शी नीति एवं इंज ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत प्रथम चरण में विभागीय पोर्टल updgm.in पर online application””Mine Mantra”” पर भवन एवं विकास परियोजनाओं के निर्माण में खुदाई से प्राप्त उपखनिजों के निस्तारण एवं फुटकर विक्रेताओं को अधिकतम 100 घन मीटर तक उपखनिज के भंडारण एवं विक्रय हेतु पंजीकरण की सेवा ऑनलाइन प्रारंभ कर दी गई है।

31 जुलाई 2020 को एक प्रेस विज्ञप्ति में स्थानीय जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने बताया है इसके अतिरिक्त कृषि भूमि पर बाढ़ से एकत्र बालू, मौरम, बजरी, बोल्डर आदि को हटाये जाने एवं नदी तल स्थित निजी भूमि में मिश्रित अथवा अलग-अलग उपलब्ध उपखनिज बालू, मौरम, बजरी, बोल्डर रिक्त क्षेत्रों में खनन हेतु विभागीय पोर्टल updgm.in पर apply कर पंजीकरण हेतु आवेदकों द्वारा नाम पता मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी भरकर अपना लागिन आईडी बनायी जा सकेगी तथा इतना ही नहीं आवेदकों द्वारा समय-समय पर विभागीय पोर्टल पर अपने आवेदन की स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *