Seminar for Teachers at Kiran Society: Discussion on National Education Policy 2020

किरण सोसाइटी में संगोष्ठी: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। किरण सोसाइटी ने अपने मुख्य परिसर माधोपुर ग्राम में शिक्षकों के लिए एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया। संगोष्ठी का विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं समावेशन रहा। प्रबुद्ध प्रवक्ता आलोक उपाध्याय, आचार्य, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने सामुदायिक सहभागिता के महत्व पर जोर दिया।

डॉक्टर योगेंद्र पांडेय, आचार्य, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी ने म्यूजिक थेरेपी की आवश्यकता पर विशेष ध्यान दिलाया। डॉक्टर शुचिस्मिता पाण्डेय, कुलसचिव, किरण सोसाइटी, वाराणसी ने पूर्वर्ती शिक्षा नीतियों की चर्चा की। संगोष्ठी में 120 छात्रों ने भाग लिया।