शिवसैनिक व पाशपाणि विनायक सेवा दल ने मन्दिर में किया पूजन
अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।
वाराणसी। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी लक्सा चौराहा और रामलिला मैदान से शिवसैनिक व पाशपाणि विनायक सेवा दल पदाधिकारी साधु-संत काफी संख्या में बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक व माता अन्नपूर्णा का कारसेवा करने के लिए प्रस्थान किए। विनायक सेवा दल के अध्यक्ष सत्यम् जायसवाल ने बाताया कि यह कारसेवा पिछले 25 वर्ष से अनवरत चली आ रही है। जिसमें सैकड़ों भक्तों ने सम्मिलत होकर बाबा विश्वनाथ मन्दिर व माता अन्नपूर्णा मन्दिर की कारसेवा करने गये शिवसैनिक व पाशपाणि विनायक सेवा बल के सदस्य के साथ मन्दिर प्रशासन के द्वारा शिवसैनिक व पाशपाणि विनायक सेवा दल के सदस्यों के साथ अभद्रता किया गया। जिससे सभी सदस्यों ने प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन व प्रशासन के दुर्व्यवहार का कड़ा विरोध किया जिससे दर्शनार्थियों का दर्शन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
सभी शिवसैनिक व पाशपाणि विनायक सेवा दल पदाधिकारी मन्दिर के गर्भगृह में आरती, दर्शन एवं पूजा कियें। इसके बाद माता अन्नपूर्णा मन्दिर की कारसेवा किए। इस कारसेवा में उत्तर प्रदेश के शिवसेना प्रमुख अभय द्विवेदी व पारापाणि विनायक सेवा दल के अध्यक्ष सत्यम् जायसवाल व मौनी बाबा, अजय चौबे, रमेश बघावन, नितेश कुमार, नवीन चौबे आदि पदाधिकारियों व महिलाएं कई जिले के राज्य प्रमुख व वाराणसी जिला के धनंजय तिवारी ने जलाभिषेक व दर्शन पूजन किया
इस कारसेवा में शिवसैनिक व पाशपाणि विनायक सेवा दल के पदाधिकारी भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए संकल्प लिया ।