Two robbers arrested for robbing truck driver of Rs 55,000, DCP Crime Chandrakant Meena revealed the incident

ट्रक ड्राइवर से 55‌ हजार की लूट मामले में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार, डीसीपी क्राइम चंद्रकांत मीना ने घटना का खुलासा किया


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। रामनगर थाने की पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से एक बाइक, एक तमंचा और 6880 रुपये नगद बरामद किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई। गिरफ्तार हुए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पहले से ही रामनगर और चौबेपुर थाने में मुकदमा दर्ज है।

घटना का खुलासा डीसीपी क्राइम चंद्रकांत मीना ने किया। उन्होंने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि, इस लूट के मामले में 5 नामजद समेत 6 अभी भी वांछित चल रहे हैं। पुलिस उनकी भी धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्त हर्ष उर्फ़ गोलू यादव (20 वर्ष) चौबेपुर थाना अंतर्गत जाल्हूपुर व विकास यादव (27 वर्ष) चौबेपुर थाना अंतर्गत बरियासनपुर के रहने वाले हैं। इन दोनों को पुलिस ने रामनगर क्षेत्र के ढूंढीराज पुलिया के पास से गिरफ़्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक, जौनपुर के केराकत के रहने वाले वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बीते 29 मई को पुलिस से शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया कि 28-29 मई की रात में उनका भांजा जय सिंह यादव ट्रक लेकर केराकत से गिट्टी लाने के लिये सोनभद्र जा रहा था। विश्वसुन्दरी पुल से उतरकर टेंगरा मोड़ के तरफ मिर्जापुर रोड़ पर पहुंचते ही ट्रक को लगभग आधा दर्जन मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने रोककर गाड़ी में चढ़कर जय सिंह को तमंचे का डर दिखा कर उसके पैन्ट के पाकेट में रखा हुआ 55 हजार रुपये जबरन छीन कर मिर्जापुर की तरफ भाग गये।

पीड़ित जय सिंह काफी डरा सहमा ट्रक लेकर सोनभद्र पहुंचा। उसने सारी बात अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद जय के मामा ने रामनगर थाने में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस एक्शन में आई और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त हर्ष उर्फ गोलू यादव ने बताया कि, उन सभी का 7-8 लोगों का एक ग्रुप है। सभी लोग तमंचे के दम पर लूटपाट करते हैं।