वैवाहिक एवं अन्य कार्यक्रमों की अनुमति के लिए एक सप्ताह पूर्व करें आवेदन
अनिवार्य प्रश्न। संवाद
वाराणसी। अब लोगों को अपने वैवाहिक व अन्य तरह के कार्यक्रमों के आयोजन व उसमें अनुमति से जुड़े प्रसंगों के लिए एक सप्ताह पहले आवेदन करना पड़ेगा। साथ ही एक निश्चित प्रारूप में आवेदन देना होगा तभी उनको उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रम के लिए प्रशासनिक अनुमति मिल पाएगी। अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कमिश्नरेट वाराणसी से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार उनके यहां कार्यक्रम से एक हफ्ते पूर्व आवेदन देना जरुरी है। ताकि कार्यक्रम के समय से पहले अनुमति दी जा सके।
इससे पहले लोग कार्यक्रम के एक दिन पहले या उसके होने के दिन प्रशासनिक अनुमति की मांग करने के लिए चले आते थे। कमिश्नरेट वाराणसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि अब किसी भी तरह के कार्यक्रम के आयोजन में प्रशासनिक अनुमति के लिए खासकर कोरोना में सतर्कता बरतते हुए जब सारे कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया गया है उसमें सीमित लोगों के आगमन की अनुमति एवं कार्यक्रम को कराने की अनुमति के लिए लोगों को एक सप्ताह पहले ही निर्धारित प्रारूप में कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था के यहां आवेदन करना होगा।
हालांकि कमिश्नरेट से यह प्रयास किया जा रहा है कि सही और जरुरी आवेदनों के लिए दो-तीन दिन में ही अनुमति दे दी जाए।