एशियन सहयोगी संस्था इण्डिया ने बांटा गरीबों में राहत सामग्री
अनिवार्य प्रश्न । ब्यूरो संवाद
वाराणसी। ऐसे समय में जब देश बेहाल है, लाॅकडाउन में लोग अपने काम धंधे से भी दूर हो चुके हैं और तंगहाली में जीने को मजबूर हैं, इस विकट परिस्थिति में अनेक नेक दिल लोग व उनके संगठन तमाम सामाजिक कार्य कर रहे हैं। वाराणसी में ऐसे ही समाज सेवी संगठनों में एशियन सहयोगी संस्था इण्डिया ने 28 मई को गरीब और बेसहारा लोगों के बीच कई प्रकार की राशन सामग्री का वितरण किया है। संस्था द्वारा प्रेस को दी गई जानकारी में कुल 100 परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने की बात कही गई है।
हालांकि संस्था का उद्देश्य गरीब बेसहारा लोगों की मदद करना है और लाॅकडाउन के दौरान संक्रमण से बचाव के विषय पर जागरूक करने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करते हुए लोगों को सामाजिक दूरी के पालन करने की महत्ता को समझाया गया। संगठन ने लाॅकडाउन में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाया है। आम लोगों में बांटी गई राहत सामग्रियों में चावल, आटा, दाल, चना व गुड़ जैसी उपयोगी चीजें शामिल रहीं। जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस जनहित के सामग्री वितरण कार्यक्रम में शहर के राजनयिक राहुल राज, यहुशाफत शिवपुरी, तथा संस्था के कार्यकर्ता अनिल कुमार सिंह, रवी जयसवाल, दीपक डेविड, रोमा तथा स्थानीय पुलिस द्वारा किया गया सहयोग उल्लेखनीय है।