Varanasi/Careless corporation employee who fled for five years dismissed

पॉच वर्ष से पलायित लापरवाह निगम कर्मी बर्खास्त


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने नगर निगम के आदमपुर जोन में कार्यरत नायब मोहर्रिर विद्या विलास गौतम, को कार्य पर अनुपस्थित होने, लापरवाही बरतने तथा अनुशासनहीनता के आरोप में उनकी सेवा को समाप्त कर दिया गया है।

विद्या विलास गौतम की नियुक्ति वर्ष 2005 में मृतक आश्रित के रूप में नायब मोहर्रिर के पद पर की गयी थी। उल्लेखनीय है कि गौतम को पूर्व में कार्य में लापरवाही बरतने, सौपंे गये कार्याे का निर्वहन न करने तथा अगातार अनुपस्थित रहने के कारण वर्ष 2011 में निलम्बित किया गया था, जिसे तत्कालीन जॉच अधिकारी के द्वारा जॉचोपरान्त दण्डों के साथ वर्ष 2012 में बहाल किया गया।

विद्या विलास गौतम पुनः वर्ष दिसम्बर 2013 से बिना बताये कार्य से अनुपस्थित हो गये, जिस पर विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। विभागीय कार्यवाही में निगम कर्मी गौतम द्वारा बताया गया कि वे गम्भीर बीमारी से पिड़ित हैं, परन्तु नगर निगम द्वारा की गयी जॉच में दोष सिद्ध पाया गया। विद्या विलास गौतम के वर्ष 2014 से लगातार बिना किसी सूचना के कार्य पर अनुपस्थित होने के कारण नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने मुख्य नगर लेखा परीक्षक को दिनांक-25 मई, 2022 को पुनः जॉच अधिकारी नियुक्त करते हुये जॉच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।

मुख्य नगर लेखा परीक्षक के द्वारा की गयी जॉच में पाया गया कि गौतम वर्ष 2014 से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित चल रहे हैं। अतः कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरित कार्य किये जाने एवं पॉच वर्ष से अधिक की अवधि तक पलायित करने के कारण विद्या विलास गौतम की सेवा समाप्त करने की संस्तुति की गयी, जिसके आधार पर नगर आयुक्त के द्वारा गौतम की सेवा समाप्त कर दी गयी है।