Continuous investigation of commercial buildings, big thieves coming out

लगातार की जा रही व्यवसायिक भवनों की जॉच, बड़े-बडे़ निकल रहे चोर


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। लगातार पॉचवें दिन अदनांक 15 सितंबर 2022 को भी नगर निगम के अधिकारियों को द्वारा नगर के बड़े प्रतिष्ठानों पर गृहकर जॉच की कार्यवाही जारी रही। राजीव कुमार राय के नेतृत्व में निगम की टीम द्वारा दशाश्वमेध जोन में स्थित बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के कुल 10 भवनों के गृहकर की जॉच की गयी। जिसमें बड़े पैमाने पर कर वंचन पाया गया।

नगर निगम के अधिकारियों द्वारा क्रमशः कृष्ण बुल एजेंसी, कास्मेटिक शाप, कैम्पस शूज शाप, लेडिज 1 ईयर, होटल सेन्ट्रल रेजिडेन्सी, सिटी कार्ट टायर, कपड़े की दुकान, सार्ट काम्लेक्स, टी0वी0एस0 वर्कशाप तथा जुडिया जैसे बड़े प्रतिष्ठानों द्वारा दिये जा रहे गृहकर की जॉच की गयी। जॉच में पाया गया कि इस सभी 10 प्रतिष्ठानों के द्वारा वार्षिक गृहकर रुपये 2.86 लाख दिया जा रहा था। जॉचोपरान्त इन सभी भवनों का गृहकर रुपये 7.69 लाख निर्धारित किया गया। जिसमें रुपये 4.83 लाख की कमी पकड़ी गयी।

वहीं दूसरी तरफ वरूणापार जोन के अन्तर्गत कुल 26 बड़े प्रतिष्ठानों क्रमशः कुर्मी क्षत्रीय धर्मशाला, सनराइज माल, प्रकाश पेट्रोल पम्प, गांधी गंगा गेस्ट हाउस, रूद्रा होटल, गणपति होण्डा, यू0पी0 मोटर्स, क्रिश्चियन धर्मशाला, होटल हवेली इन, ट्रीट बार, रियो बनारस, कादम्बरी लान, होटल जिरास, यूनियन बैंक, होटल कोस्टा रिवर, होटल वेस्ट इन, वर्कशाप, दुकान क्रिलनिक, होटल पिनाकल, टाटा शोरूम, गारमेण्ट शोरूम, इलेक्ट्रिकल शोरूम, होटल, टाईल्स शोरूम की जॉच की गयी। जॉच में पाया गया कि इन सभी 26 प्रतिष्ठानों के द्वारा वार्षिक गृहकर रुपये 16.19 लाख दिया जा रहा था। जॉचोपरान्त इन सभी भवनों का गृहकर रुपये 43.18 लाख निर्धारित किया गया, जिसमें 26.99 लाख रुपये की कमी पकड़ी गयी।

इस प्रकार नगर निगम के द्वारा कुल 36 भवनों की जॉच में गृहकर में 31.81 लाख रुपये की कमी पकड़ी गयी। जॉच अभियान में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी0के0 मिश्र, जोनल अधिकारी दशाश्वमेध जितेन्द्र कुमार आनंद, जोनल अधिकारी श्रीमती प्रमिता सिंह, कर अधीक्षक विपिन कुमार उपाध्याय, विनय कुमार मौर्य एवं क्षेत्रीय कर अधीक्षक एवं कर निरीक्षक शामिल थे।