क्राइम ब्रांच वाराणसी में भ्रष्टाचरण के कारण चार निलंबित
अनिवार्य प्रश्न । ब्यूरो संवाद
वाराणसी। क्राइम ब्रांच में नियुक्त उप निरीक्षक प्रदीप कुमार यादव व घनश्याम वर्मा आरक्षी कुलदीप सिंह व चंद्रसेन सिंह को निलंबित कर दिया गया है। कल स्थानीय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वांछित व घोषित अपराधियों के साथ मेल मिलाप रखने व घटना के बाद अधिकारियों से जानकारी साझा न करने सहित कई आरोपों को प्रामाणिक समझते हुए उक्त चारों को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रेस को दी गई सूचना के अनुसार चारों को वांछित व घोषित अपराधियों के साथ मेल मिलाप रखने, घटना के बाद अधिकारियों से जानकारी साझा न करने, घटना का अनावरण के लिए समर्थक व सार्थक प्रयास न करने व अपराधियों की गिरफ्तारी रुचि न लेने के आरोप में निलंबित किया गया है। इस कार्यवाई के बाद वाराणसी क्राइम ब्रांच में जैसे खबली मच गई है। क्राइम ब्रांच अपराध अनुसंधान व नियंत्रक संस्थान है उसमें भ्रष्टाचाऱ के उजागर होने की खबर सनसनी बनकर आग की तरह पूरे बनारस में फैल गई है।