राजकीय जिला पुस्तकालय वाराणसी एवं मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद
वाराणसी। प्रतियोगी परीक्षाओ एवं अन्य विविध क्षेत्रों में अध्ययनरत बच्चे अपने समय का उचित प्रबंधन करें ताकि तनावमुक्त होकर पूर्ण मनोयोग से परीक्षा देकर सफलता प्राप्त कर सकें। उक्त विचार राजकीय जिला पुस्तकालय एवं मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र वाराणसी के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मनोविज्ञानी डॉ0 बनानी घोष ने व्यक्त किया।
कार्यशाला में मनोविज्ञान के प्रवक्ता जितेंद्र कुमार द्वारा भी मानसिक स्वास्थ्य एवं योग्यता परीक्षण, कैरियर कॉउंसलिंग, तनाव तथा समय का उचित प्रबंधन लेकर समस्याओं के निदान हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया। पुस्तकालयाध्यक्ष के0एस0 परिहार ने कार्यशाला में कैरियर के नये-नये आयामों तथा जीवन प्रबंधन पर छात्र – छात्राओं से चर्चा किया तथा विचार विमर्श कर उनको उचित परामर्श प्रदान किया। कार्यशाला में विद्यार्थियों की अभिरुचि के बारे जानकारी ली गयी तथा प्रतियोगी एवं बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे से अच्छे अंक कैसे प्राप्त हो सके इस सम्बंध में निर्देशन एवं सामूहिक परामर्श प्रदान किया गया।
राजकीय जिला पुस्तकालय वाराणसी का आजीवन सदस्यता ग्रहण किये लगभग 15 से 20 छात्र – छात्रायें जो कक्षा 9 से 12 में अध्ययन कर रहे हैं द्वारा कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में विशेष रूप से दीक्षा पांडेय, श्रेया, अभिषेक राय, आजाद सोनकर, आशुतोष मौर्या, अभिषेक तिवारी, नीरज उपाध्याय तथा अविनाश सिंह ने प्रतिभाग किया।