Social worker Dinesh Narayan Singh honored with 'Kashi Manishi Samman'

समाजसेवी दिनेश नारायण सिंह ‘काशी मनीषी सम्मान’ से सम्मानित


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था ‘उद्गार’ के तहत गठित ‘काशी मनीषी महासभा’ के द्वारा काशी के वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश नारायण सिंह को ‘काशी मनीष सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके समाज में परिवर्तनकारी व उत्कृष्ट सेवाओं के परिप्रेक्ष में दिया गया। दिनेश नारायण सिंह सामाजिक समानता व धार्मिक शुचिता के पृष्ठभूमि पर कई सारे अभियाानों में परिवर्तनकारी पहल किए हैं। श्री सिंह जमीन वापस लाओ आंदोलन जैसे कई अभियानों को चलाये हैं। संस्था की ओर से यह सम्मान दिनेश नारायण सिंह को उनके निवास छितौनी, थाना लोहता वाराणासी पर भेंट किया गया।

विगत कुछ समय से साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था ‘उद्गार’ संचालित संगठन ‘काशी मनीषी महासभा’ के द्वारा ‘काशी मनीषी सम्मान’ का आयोजन किया जाता रहा है, इस परिप्रेक्ष्य में काशी मनीषी महासभा द्वारा काशी के ऐसे मनीषी व्यक्ति का चयन किया जाता है, जो काशी के साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक विकास व उत्थान में अपना अप्रतिम दिये हों। यह सम्मान खेल के अतिरिक्त साहित्य सेवा, संस्कृति/रंगकर्म सेवा, समााज सेवा, पत्रकारिता सेवा, चिकित्सा सेवा सहित अन्य सभी क्षेत्रों में दिया जाता है। कोई भी व्यक्ति अपने या अपने किसी परिचित के लिये इस सम्मान का प्रस्ताव संस्था के संपर्क सूत्रों पर दे सकता है।

यह सम्मान ‘उद्गार’ संस्था के द्वारा रचित ‘काशी मनीषी महासभा’ द्वारा संचाचित किया जाता है। इस पुरस्कार के संचालन में डॉ. राममूर्ति प्रसाद मिश्रा गीता फाउण्डेशन, स्याही प्रकाशन, अखिल भारतीय निष्पक्ष पत्रकार संघ आदि कई संगठनों का प्रमुख सहयोग रहता है।

महासभा के सदस्य अनुराग पाण्डेय के प्रस्ताव पर श्री दिनेश सिंह को ‘मनीषी’ की उपाधि से सम्मानित व सुशोभित करने का अनुमोदन किया गया।

27 जुलाई 2022 को आयोजित इस सम्मान कार्यक्रम के अवसर पर उद्गार के संस्थापक व काशी मनीषी महासभा के अध्यक्ष छतिश द्विवेदी ‘कुंठित’, कार्यक्रम संयोजक अनुराग पाण्डेय, उपाध्यक्ष ज्योतिभूषण मिश्रा, कोषाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय, ससह संयोजक चन्द्रप्रकाश सिंह, प्रवक्ता शैलेश मिश्र, आशीष पाण्डेय, सहित अधिवक्ता अवनीश राय, अधिवक्ता हनुमंत सिंह, अधिवक्ता, अधिवक्ता विकास तिवारी, शिवांग शरण, राजेश सिंह बखरिया, रमेश श्रीवास्तव, जितेंद्र शर्मा, पार्थ श्रीवास्तव, अखिलेश मिश्र सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक अनुराग पाण्डेय के द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञाापन उपाध्यक्ष ज्योतिभूषण मिश्रा ने किया।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *