The name of Namo Ghat was registered in the records, the executive committee gave its approval unanimously

अभिलेखों में ‘‘नमो घाट’’ का नाम हुआ दर्ज, कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से दी स्वीकृति


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


चांदमारी, मढ़ौली, बी0एल0डब्लू परिसर क्षेत्र के पीछे नव विस्तारित वार्डो में होगी जल निकासी की व्यवस्था


वाराणसी। महापौर अशोक कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आज कार्यकारिणी समिति की बैठक की गयी, बैठक पूर्वान्ह 12 बजे नगर निगम सभागार में आयोजित हुई। नगर निगम अधिनियम 1959 की धारा 91(1) के अन्तर्गत अनुज्ञप्ति विभाग के उपविधि का प्रस्ताव रखा गया, जिसमें कार्यकारिणी समिति के द्वारा इस शर्त के साथ पारित किया गया कि भविष्य में किसी भी प्रकार का परिवर्तन करने का अधिकार कार्यकारिणी व सदन में होगा। पिछले दिनों शासन द्वारा वाहन स्टैंडों का किराया बढ़ाये जाने एवं नई नियमावली जारी की गयी थी, जिसे आज कार्यकारिणी की बैठक में अनुपालन हेतु प्रस्ताव रख कर अवगत कराया गया।

बी0एल0डब्लू0 क्षेत्र के पीछे चांदमारी, मढ़ौली, मंडुआडीह आदि कई नवविस्तारित क्षेत्रों में जलनिकासी की समस्या को देखते हुये जलनिकासी की व्यवस्था करने हेतु प्रस्ताव रखा गया, जिसे कार्यकारिणी समिति के द्वारा पारित किया गया। राजस्व विभाग के द्वारा कार्यकारिणी की बैठक में नगर निगम के आवासों में रह रहे आवंटियों के बारे में प्रस्ताव रखा गया, जिसमें राजस्व विभाग के द्वारा बताया गया कि नगर निगम के कुल 243 आवास हैं, जिसमें वर्तमान में नगर निगम कर्मी के रूप में मात्र 55 आवंटी हैं, तथा 66 आवासों में सेवानिवृत्त/ स्थानान्तरित/ मृतक के परिवार रहते हैं। साथ ही 85 आवास, आम नागरिकों को आवंटित किया गया तथा 37 आवासों में अवैध रूप से लोग निवास कर रहे हैं। राजस्व विभाग के द्वारा बताया गया कि आवंटियों को 15 वर्ष के लिये पूर्व में आवंटन के तहत अनुबन्ध किया गया है, जिसकी समय सीमा पूर्ण हो चुकी है। कार्यकारिणी समिति द्वारा निर्णय पारित किया गया कि अनुबन्ध की समय सीमा पूर्ण हो जाने के फलस्वरूप सभी को नोटिस जारी किया जाय, तथा बाजार दर एवं डी0एम0 सर्किल रेट का परीक्षण कर नियमानुसार किराया निर्धारित किया जाय, तथा पुनः अनुबन्ध की कार्यवाही की जाय।

कार्यकारिणी की बैठक में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय, श्रीमती सवित यादव, विनोद कुमार गुप्ता, संयुक्त नगर आयुक्त कृष्ण चन्द्र, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, महाप्रबन्धक जलकल अनूप सिंह, सचिव ओ0पी0 सिंह, उपसभापति नरसिंह दास, सदस्य अमरदेव यादव, प्रमोद राय, श्रीमती गरिमा सिंह, मदन दूबे, श्याम आसरे मौर्य, अक्षयवर सिंह, हनुमान प्रसाद, सुशील कुमार गुप्ता, सुरेश कुमार, एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।