वाराणसी को स्वतंत्रता दिवस पर मिला ‘‘मिस्ट कैनन’’ का उपहार
अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।
वाराणसी। नगर निगम द्वारा मनाये जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता दिवस के अवसर ‘‘मिस्ट कैनन’’ वाहन नगर को समर्पित किया गया। नगर में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिये गिगम द्वारा पहली बार इस वाहन को क्रय किया गया है, जिसका आज महापौर श्रीमती मृदुला जायसवाल द्वारा शुभारम्भ करते हुये हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
उललेखनीय है कि ‘‘मिस्ट कैनन’’ पर्यावरण में धूल के कणों को समाप्त कर देती है तथा पर्यावरण को शुद्ध करने का काम करती है।
‘‘मिस्ट कैनन’’ नगर निगम सीमा क्षेत्र में पर्यावरण में प्रदूषण कम करने के दृष्टि में बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। ‘‘मिस्ट कैनन’’ वाहन से पेड़ों की पत्तियों पर लगे धूल की सफाई होगी, ‘‘मिस्ट कैनन’’ वाहन द्वारा तीस फीट दूर तक पानी का फुहार फेकने की क्षमता रखती है। इसमें दस हजार लीटर पानी रखने की क्षमता है तथा एक बार में 25 कि0मी0 तक चलकर कार्य कर सकेगा। शुभारम्भ के इस अवसर पर नगर आयुक्त प्रणय सिंह, अपर नगर आयुक्त द्वय दुष्यन्त कुमार मौर्य, राजीव कुमार राय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह, अधिशासी अभियन्ता (वि0यॉ0) अजय कुमार राम आदि लोग उपस्थित रहे।