100th Kavi Seminar of 'Udgar' concludes with joy, souvenir named 'Udgar Shatak' to be published

‘उद्गार’ के 100 वीं कवि गोष्ठी का हर्षपूर्ण समापन, प्रकाशित की जायेगी ‘उद्गार शतक’ नाम से स्मारिका


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। 16 जून 2024 को भोजूबीर के सरसौली स्थित ‘स्याही प्रकाशन’ के ‘उद्गार सभागार’ में साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था ‘उद्गार’ के 100वीं मासिक कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। 100 वीं गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ व्यंगकार देवेन्द्र पाण्डेय ने की। इस अवसर पर उक्त काव्य सभा में प्रकाशक व संस्थापक छतिश द्विवेदी ‘कुण्ठित’ ने ‘उद्गार शतक’ नामक पुस्तिका के प्रकाशन एवं 100 या 100 से अधिक साहित्यकारों को सम्मानित करने के फैसले से सबको अवगत कराया। सभा में यह भी सुनिश्चित हुआ कि ‘उद्गार’ संस्था में अब-तक साहित्यिक सेवा देने में जिन-जिन साहित्यकारों का विशेष योगदान रहा है उन्हें विशेष रुप से सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम का सफल संचालन लियाकत अली और सुनील कुमार सेठ ने संयुक्त रुप से किया।

‘उद्गार’ के शतकीय कवि गोष्ठी में समीप के सभी जनपदों से कुल 50 से अधिक साहित्यकार शामिल हुए। जिसमें वरिष्ठ कवि राजेंद्र प्रसाद गुप्त बावरा, युवा कवि सुनील कुमार सेठ, अलियार प्रधान, अचला पाण्डेय, रविन्द्र प्रजापति, सिया यादव, कुसुम कुमारी, आनंद कृष्ण श्रीवास्तव मासूम, जीएल पटेल, रामबहाल सिंह ‘बहाल कवि’, डॉक्टर कृष्ण प्रकाश श्रीवास्तव ‘प्रकाशानंद’, कथाकार व कवि दीपक शर्मा, व्यंग्यकार अशोक राय ‘अज्ञान’, कवित्री माधुरी मिश्रा, खुशी मिश्रा, आशिक बनारसी, मोहम्मद खलील अहमद राही आदि लोग मौजूद रहे।