Yoga camp organized at Jiwandeep Educational Institute

जीवनदीप शिक्षण संस्थान में योग शिविर का हुआ आयोजन


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। बड़ा लालपुर स्थित जीवनदीप शिक्षण संस्थान में शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर का शुभारंभ योगाचार्य डॉ. राजेश कुमार यादव ने सूर्य नमस्कार से किया। संस्थान के चेयरमैन डॉ. अशोक सिंह ने कहा कि शरीर को रोगों से मुक्त बनाने के लिए हम सभी को प्रतिदिन नियमित रूप से योग साधना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नियमित योग करने वालों को गंभीर बीमारियों का खतरा कम होता है।

खासकर सूर्य नमस्कार और कपाल भारती को जरूर करना चाहिए। वहीं मौजूद डॉ. अंशु सिंह ने कहा कि पूरा विश्व 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम है स्वयं और समाज के लिए योग। जिसका मतलब है खुद के साथ समाज के अन्य लोगों को योग से जोड़ना। आज कोरोना जैसी महामारियों से लड़ने के लिए जरूरी है कि हम योग करें। योग शिविर का संचालन अल्का सिंह व धन्यवाद ज्ञापन जीवनदीप महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. इंद्रेश चंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर नन्हे सिंह, रजिस्ट्रार नंदलाल यादव, उप प्राचार्य डॉ. अमित सिंह, संबद्धता निदेशक शैलेश त्रिवेदी के अलावा संस्थान के सभी शिक्षक, छात्र एवं कर्मचारी मौजूद रहे।