Anivarya Prashna Web Bainer New 2025
4 lakh litres of illicit liquor seized even after code comes into force

आचार संहिता लागू होने के बाद भी पकड़ी गयी 4 लाख लीटर अवैध शराब


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


हिमाचल प्रदेश। आचार संहिता लागू होने के बाद पकड़ी 4 लाख लीटर अवैध शराब, आबकारी विभाग की पूरे प्रदेश में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, एक्साइज कमिश्नर बोले आम जनमानस भी करे सहयोग। हिमाचल प्रदेश आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक करीब चार लाख लीटर अवैध शराब को कब्जे में लिया जा चुका है। हालांकि प्रदेश भर में आबकारी एवं कराधान विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई बदस्तूर जारी है। हिमाचल प्रदेश के एक्साइज कमिश्नर और आईएएस अधिकारी यूनुस ने वीरवार को ऊना जिला मुख्यालय पर आयोजित की गई पत्रकार वार्ता के दौरान कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर प्रदेश के सीमांत क्षेत्र से ज्यादा शिकायतें मिल रही हैं और विभाग द्वारा पड़ोसी राज्य की टीम के साथ मिलकर लगातार कार्रवाई को भी अमल में लाया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश के आम लोगों से भी विभाग द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर अवैध शराब या किसी भी प्रकार से चुनाव को प्रभावित करने वाली सामग्री के संबंध में शिकायत करने का आह्वान किया है।

वी ओ हिमाचल प्रदेश के एक्साइज कमिश्नर और आईएएस अधिकारी यूनुस ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद विभाग द्वारा प्रदेश भर में की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया है। वीरवार को आबकारी एवं कराधान विभाग के उपायुक्त कार्यालय में आयोजित की गई पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए एक्साइज कमिश्नर यूनुस ने बताया कि देश के आम चुनाव के चलते लागू हुई आदर्श आचार्य संहिता के बाद से अभी तक विभाग द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है। जिसके तहत देसी और विदेशी करीब चार लाख लीटर अवैध शराब को काबू में किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर प्रदेश के सीमांत क्षेत्र से अधिकतर शिकायतें मिल रही हैं। जिसके चलते पुलिस द्वारा स्थानीय स्तर पर तैयार की जा रही अवैध शराब के भी कई मामलों का भंडाफोड़ किया। आबकारी आयुक्त यूनुस ने बताया कि विभाग द्वारा इस कार्रवाई में पड़ोसी राज्य के विभाग के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश पुलिस की भी मदद ली जा रही है। जहां तक हिमाचल प्रदेश का सवाल है विभाग द्वारा 59 फ्लाइंग स्क्वॉयडस को मैदान में उतारा जा चुका है। जो लगातार कार्रवाई को अमल में ला रही हैं।