चन्दौली में कोविड-19 के एक्टीव केस की संख्या हुई 21
अनिवार्य प्रश्न । संवाद
चन्दौली। कोविड-19 के संदर्भ में की गई जांच की रिपोर्ट में 12 जून 2020 को ई.एस.आई.सी हास्पिटल से 2 व्यक्तियों का रिर्पोट निगेटिव प्राप्त हुई है। ये क्रमशः डेढ़गाॅवा-त्रिलोकिपुर-सकलडीहा तथा बनवाॅ-अवाजापुर-धानापुर के रहने वाले हैं। ये सभी पूर्व में पाॅजटीव थे। इन्हें वाराणसी के कोविड एल0-1 अस्पताल पाण्डेयपुर से स्वस्थ्य होने के उपरांत डिसचार्ज कर होम क्वारिंटीन रहने की सलाह दी गयी हैं।
उल्लेखनीय है कि कोविड जांच हेतु जनपद से लिये गये नमूनों का 12 जून 2020 को प्राप्त परिणाम में 05 व्यक्तियों की रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त हुई है।
जिनमें से 3 महाराष्ट्र मुम्बई, 1 गुरूग्राम हरियाणा से आए हुए थे व 1 व्यक्ति पूर्व से पाॅजटीव व्यक्ति का भाई है। ये जनपद चन्दौली में बरहनी ब्लाक के-सैयदराजा वार्ड नं08, चन्दौली ब्लाक के-बिसौरी, व पुरानी बाजार चन्दौली तथा ब्लाक चहनियाॅ-लोलापुर-बलुआं के एक ही परिवार के 2 व्यक्ति हैं। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है।
अब जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 45 केस हैं जिनमें एक्टीव केस की संख्या 21है। जनपद में अब तक 23 व्यक्ति स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं।