माटीकला रोजगार योजना में दिया जा रहा है निःशुल्क प्रशिक्षण


अनिवार्य प्रश्न । संवाद


गाजीपुर। माटीकला रोजगार योजना में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिलाग्रामोद्योग अधिकारी गाजीपुर वी0के0 सिंह ने 19 जून 2020, को बताया है कि उ0प्र0
खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तीय वर्ष 2020-21 में मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना संचालित की गयी है। इस योजनान्तर्गत माटीकला से सम्बन्धित कारीगरों व शिल्पकारों का निःशुल्क प्रशिक्षण कराया जा रहा है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दैनिक उपयोग की वस्तुए बनाना, सजावटी वस्तुए बनाना, खिलौने एवं मुर्तियॉ, मिट्टी के बर्तनों उत्पादों पर कटिंग-पच्चीकारी-चित्रकारी नक्कासी जैसी अनेक विधाओं से सम्बन्धित प्रशिक्षण संचालित किया जा रहा है। जो लाभार्थी उ0प्र0 के निवासी हों, जिनकी न्यूनतम आयु 18 पूर्ण हो और कम से कम 08 वीं उत्तीर्ण हों एवं माटीकला की कुछ परम्परागत जानकारी हो वह अपना आवेदन पत्र इस प्रशिक्षण हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के कार्यालय जो 44, आमघाट कालोनी, गाजीपुर में स्थित है, से प्राप्त कर ठीक से भर कर जमा कर सकते हैं।

आवेदक और अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय में मुझसे सम्पर्क कर दिनांक 28. जून 2020 तक आवेदन पूर्ण कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं साथ ही अभ्यर्थी दूरभाष नं0-0548-2221197 तथा मो0 नं0-9451357199 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *