केन्द्रीय कारागार वाराणसी, सब कुछ ठीक ठाक है: आश्चर्यजनक
अनिवार्य प्रश्न। संवाद
वाराणसी। 26 जून 2020 को जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा केन्द्रीय कारागार वाराणसी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैरकों का निरीक्षण व कैदियों से व्यवस्था के संबंध में पूछताछ व जानकारी भी ली गयी।
दोनों शीर्ष अधिकारियों द्वारा इस दौरान कारागार की सुरक्षा व्यवस्था, कारागार में बने अस्पताल का निरीक्षण किया गया तथा जेल प्रशासन द्वारा बनाये गये योग स्थली जहाँ पर कैदियों को योगा सिखाया जाता है को भी देखा गया। जेल प्रशासन के अधिकारियों से कोविड-19 को देखते हुए कारागार में कार्यरत कर्मचारियों व कैदियों को कोविड संक्रमण से बचाव से संबंधित आधारभूत सुविधाएं जैसे कि मास्क, सेनेटाइजर, हैण्डवास इत्यादि सतत रूप से उपलब्ध कराने व उपलब्ध कराने की बात कही गयी ।
मगर आश्चर्य जनक है कि इस दौरान उनके निरीक्षण में किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं पाई गयी। जबकि यह जेल अक्सर अनियमितताओं से घिरा रहा है। हांलाकि वर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आने के बाद शहर में भाँग की दुकानों पर गाँजा बिकना बन्द हो गया है। स्थानीय नागरिक इस बात से खुश होंगे की अब जेल में भी सुधार हो रहा है।