In view of the increasing number of Corona patients, a 200-bed Kovid-19L-1 hospital is set up at ITI center at Revasa.

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर रेवसा स्थित आई0टी0आई0 केेन्द्र में 200 बेड का कोविड-19 एल-1 अस्पताल तैयार


अनिवार्य प्रश्न । संवाद


चन्दौली। जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेवसा स्थित आई0टी0आई0 केेन्द्र में 200 बेड का कोविड-19 का एल-1 संदर्भित अस्पताल को तैयार किया गया है। 26 जून को जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 एके श्रीवास्तव द्वारा आई0टी0आई0 रेवसा में तैयार किये गये कोविड-19 के एल-1 संदर्भित अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का जायजा लिया गया।

डा0 एके श्रीवास्तव द्वारा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डीके सिंह को निर्देशित करते हुए कहा गया कि अगर कोरोना पाजीटिव संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता है तो उन्हें यहाॅ भर्ती कर कोविड-19 के प्रोटोकाल के तहत उनका समुचित उपचार किया जाय। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि रेवसा स्थित आई0टी0आई0 केेन्द्र में 200 बेड का कोविड-19 का एल-1 संदर्भित चिकित्सालय तैयार कर दिया गया है। जिले में अगर कोविड के केस बढेंगे तो हम तत्परता से सम्भालने में सक्षम हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *