Chandauli Sadar Tehsil and District Court closed till 6 August

6 अगस्त तक के लिए बन्द हुआ चन्दौली सदर तहसील व जनपद न्यायालय


अनिवार्य प्रश्न । संवाद


चन्दौली। लगातार बढ़ते कोविड मरीजों व नगर के मध्य स्थित मुंसफ कटरा में पाए गए संक्रमितों के कारण 6 अगस्त तक चन्दौली न्यायालय बन्द रहेगा।उक्त तिथि तक जनपद मुख्यालय स्थित सभी न्यायालय एवं कार्यालय बन्द रहेंगे। उल्लेखनीय है कि विगत तीन दिनों मंे जनपद एवं सत्र न्यायालय से सम्बन्धित 08 कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। साथ ही वार्ड न. 04 नेहरू नगर चन्दौली (मुसफ कटरा) में भी विगत 03 दिवस में 03 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। उक्त मुंसफ कटरा तहसील परिसर की सीमा से लगभग 200 मीटर के अन्दर की दूरी पर स्थित है। साथ ही जिले की सदर तहसील जो नगर पंचायत चन्दौली के वार्ड 14 सजय नगर में स्थित है उसी में कैम्पस के अन्तर्गत जिला एवं रात्र न्यायालय स्थापित है।

शासनादेश संख्या 1821/2020 सी एक्स- 3 दिनाक 24-07-2020 के पैरा-3(1) तथा 3(2) के अनुसार तहसील परिसर चन्दौली 200 मीटर की परिधि में आ रहा है। उक्त शासनादेश के पैरा-3(2) के आधार पर जनपद एवं सत्र न्यायालय में कार्यरत 08 कर्मचारी एवं वार्ड न 04 नेहरू नगर (मुन्सफ कटरा) में विगत तीन दिवस के अन्दर 03 व्यक्ति कोरोना पाजिटिव पाये जाने के कारण जनपद एवं सत्र न्यायाधीश का कार्यालय एवं न्यायालय कन्टेनमेण्ट जोन की सीमा के अन्तर्गत आता है। अतः उक्त क्षेत्र दिनांक 06-08-2020 तक कन्टेनमेंट जोन के अन्तर्गत आने के कारण पूरी तरह से सील रहेगा। उपरोक्त अवकाश की अवधि में रिमाण्ड कार्य अवकाश के दिनों की भाति ही संपादित किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *