Prayagraj Senior Superintendent of Police Abhishek Dixit suspended for corruption and law and order laxity

भ्रष्टाचार एवं कानून व्यवस्था में शिथिलता के लिए प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दिक्षित निलंबित


अनिवार्य प्रश्न । कार्यालय संवाद


वाराणसी। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था में शिथिलता व भ्रष्टाचार के आरोप के कारण कड़ी कार्यवाही करते हुए निलंबित कर दिया है। इसके लिए मुख्यमंत्री ने विधिवत आदेश निर्गत कर दिए हैं। उनपर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के रूप में तैनाती की अवधि में गंभीर आरोप हैं।

गृह विभाग के एक प्रवक्ता ने उक्त जानकारी देते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि दीक्षित द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के रूप में तैनाती की अवधि में अनियमितताएं किए जाने तथा शासन के निर्देशों का अनुपालन सही ढंग से नहीं किए जाने का आरोप था। साथ ही दीक्षित पर पोस्टिंग में भ्रष्टाचार करने व उसे बढ़ावा देने का भी आरोप है। सूत्रों का कहना है कि शासन एवं मुख्यालय के निर्देशों के अनुरूप नियमित रूप से फुट पेट्रोलिंग किए जाने, बैंकों व अन्य स्थानों की सुरक्षा एवं बाइक द्वारा की जा रही लूट की घटनाओं की रोकथाम में भी इनके द्वारा अपेक्षित कार्यवाही नहीं की गई और ना ही चेकिंग व पर्यवेक्षण का काम सही ढंग से किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में विगत 3 माह से लंबित विवेचना में भी निरंतर वृद्धि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *