After the incident of drowning last days, the path of Chunadari was closed with chain link fence.

गत दिनों डूबने की घटना के बाद चूनादरी का रास्ता चेन लिंक फेंस से कराया गया बन्द


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


मिर्जापुर। लखनिया दरी के पास चूना दरी पर दिनांक 10 जून 2022 को कुछ सैलानियों के द्वारा नहाने के दौरान हुई मृत्यु का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा कुछ समयके लिये दरी पर जाने पर पूर्णत प्रतिबंध लगा दिया गया है।

जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रभागीय वनाधिकारी को चूना दरी पर जाने वाले रास्ते पर जाली व चेन लिंक फेंस से बन्द कर दिया गया है। प्रभागीय वनाधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि चूना दरी के रास्ते पर पत्थर में ड्रिल करके एंगल पिलर लगाकर फेंसिंग की कार्यवाही भी की जा रही तथा जगह जगह पर भी चेतावनी बोर्ड भी लगगाया गया है।

इस बारे में जिलाधिकारी ने कहा कि चूना दरी पर सुरक्षा के दृष्टिगत आगे भी वहां जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध रह सकता है।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *