Police collected data of accidents through Eye Raid app, black spots identified

आई रेड ऐप के जरिए पुलिस ने जुटाया हादसों का आंकड़ा, ब्लैक स्पॉट चिन्हित


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


वाराणसी। जनपद में 15 फरवरी, 2021 से अब तक कुल 1400 दुर्घटनाएं ऐप में फीड हुआ है। दुर्घटनाओं में कुल 690 की मृत्यु एवं  घायलों की संख्या 710  है। जनपद वाराणसी में ब्लैक स्पॉट के स्थल चिन्हित किये गये हैं। जनपद में ब्लैक स्पॉट के चिन्हित स्थलों में हरहुआ बाज़ार, बडगांव, गिलट बाज़ार से तरना शिवपुर, विश्वसुन्दरी पुल से भीटी, मोहनसराय बाईपास, रोहनियां, धमनियां पुल लोहता, चिलबिला बडगांव, सुजाबाद से रामनगर हैं।

ब्लैक स्पॉट के स्थल चिन्हित करने का मुख्य उद्देश दुर्घटनाओं को रोकना है
एनआईसी के रोल आउट प्रबंधक चंद्रकांत तिवारी का कहना है कि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के रोड एक्सीडेन्ट एवं डेटाबेस योजना द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और उसका विवरण जुटाने के लिये सड़क दुर्घटना संबंधित सूचनाओं को ऐप में फीड कराना भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे आने वाले समय मे सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकेगा और घायलों की जान भी बचाई जा सकेगी, साथ ही जिन स्थानों पर दुर्घटनाएं हो रही है वहां पुलिस, यातायात विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचते हैं और वहां देखा जाता है, कि दुर्घटना का कारण क्या रहा, उसमें क्या कमी है, वाहन ड्राइवर की क्या लापरवाही रही, सड़क की दूसरी तरफ से आ रहे वाहन की चकाचौंध लाइट के कारण तो हादसा नहीं हुआ, इसके बाद पूरा डाटा तैयार होता है और फिर उसे  ” iRAD APP ” पर अपडेट किया जाता है। इसी आधार पर ब्लैक स्पॉट वह खतरनाक स्पॉट तय किए जाते हैं और उन्हें ठीक करने की तैयारी शुरू की जाती है।