Team of DDRF, SDRF and Sector Officer deployed on Kedarnath Yatra route became angels

देवदूत बने केदारनाथ यात्रा मार्ग पर तैनात डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेक्टर अधिकारी की टीम


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


उत्तराखण्ड। उत्तराखण्ड में केदारनाथ धाम के दर्शन करने पहुंच रहे तीर्थयात्रियों के लिए उनकी जरुरत के अनुसार केदारनाथ यात्रा मार्ग में तैनात डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेक्टर अधिकारी की टीम देवदूत बन रहें है। खासकर ऐसे श्रद्धालु, जो यात्राकाल में बीमार या घायल हो रहे हैं, उन्हें तत्काल यात्रा मार्ग पर तैनात की गई एमआरपी में उपचार के लिए पहुंचाया जा रहा है। त्वरित कार्यवाही से ऐसे कई लोगों को राहत भी मिल रही है। यहाँ किसी भी क्षेत्र मे किसी भी श्रद्धालु कि तबियत खराब होने, या चलने मे असमर्थता कि सूचना होने पर यात्रा पड़ाव में तैनात डीडीआरएफ की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घायल या अस्वस्थ यात्री को एमआरपी तक लाया जाता है और प्राथमिक उपचार के बाद भी यदि यात्री को आगे इलाज कि आवश्यकता होती है, तो उन्हें गौरीकुंड के लिए रेफर किया जाता है, ऐसे ही एक मामले में एक अस्वस्थ यात्री को डीडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम द्वारा उपचार हेतु गौरीकुंड लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा बताया गया कि यात्री की स्थिति सामान्य है। ऐसे ही दिनभर में औसतन कई सूचनाएं मिलने पर यात्रा मार्ग पर तैनात टीम सकुशल कार्य कर रही हैं।