Left kidney removed in place of patient's right kidney

रोगी की दाईं किडनी के स्थान पर निकाली बाईं किडनी


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


राजस्थान। झुंझुनूं के निजी अस्पताल में एक रोगी की किडनी का गलत ऑपरेशन करने के मामले में राज्य सरकार ने अस्पताल का क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है. साथ ही विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं में अस्पताल का एम्पैनलमेंट निरस्त करने की कार्यवाही भी शुरू कर दी है। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि झुंझुनूं के निजी अस्पताल में एक महिला रोगी की दाईं किडनी के स्थान पर बाईं किडनी निकाल देने का गंभीर मामला सामने आया था।

चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की है। श्रीमती सिंह ने कहा कि अस्पताल को सीज करने की कार्रवाई भी प्रक्रियाधीन है। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि सर्वाेच्च न्यायालय की गाइडलाइन के अनुसार पूरे प्रकरण में 5 सदस्यीय जांच दल गठित कर जांच करवाई जा रही है। जांच के बाद पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं द्वारा प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।