चोरी की मोटरसाइकिल सहित फर्जी पुलिसवाला गिरफ्तार
अनिवार्य प्रश्न । संवाद
वर्दी पहनकर आने जाने वाले व्यक्तियों को दिखाता था लॉकडाउन का डर
वसूलता था पैसे, गाठता था रौब
शिवपुर पुलिस द्वारा धराया शातिर अपराधी
वाराणसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना प्रभारी शिवपुर के नेतृत्व में चोरी की मोटरसाइकिल सहित फर्जी पुलिसवाले को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घोषित लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए क्षेत्र में वाराणसी शिवपुर पुलिस भ्रमणशील थी कि सेन्ट्रल जेल के सामने बाई तरफ जाने वाली रोड पर एक व्यक्ति बावर्दी दुरूस्त खड़ा दिखा। जो चोरी की मोटर साइकिल जिसकी आरटीओ पंजीयन संख्याः यू0पी0-61 जे0-3274 (टीवीएस अपाचे) को स्टार्ट कर रहा था। जब पुलिस उसके पास पहुँची तो वह हड़बड़ा गया, जब पुलिस टीम के लोगों ने उससे उक्त मोटर साइकिल के सम्बन्ध मे पूछा तो अपनी मोटर साइकिल बताते हुए बताया कि मैं भी सिपाही हूँ और इसी जिले में तैनात हूँ।
लेकिन स्थानीय पुलिस को उसके वर्दी पहनने के रंग ढंग को देखकर शंका हुई। फिर सख्ती के साथ उसका पी0एन0ओ0 नं0, बैच नं0 पूछा गया तो हकबका गया और चुप हो गया, पुलिस टीम के लोगों द्वारा उक्त वाहन व उसके संबन्ध में और सख्ती के साथ पूछताछ की गयी तो वह अपना नाम सूरज कुमार वर्मा पुत्र रामधनी वर्मा निवासी ब्लाक नं0-57 रूम नं0-3 फेज-2 मा0 काशीराम आवास, थाना शिवपुर, वाराणसी बताया।
पुलिस के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वह फर्जी पुलिस वाला ग्राम पो0 नहोरा तहसील केराकत थाना जलालपुर जनपद जौनपुर का निवासी है। शातिर अपराधी
ने बताया कि जो वर्दी मैंने पहन रखी हैं यह भी गलत तरीके से प्राप्त कर पहना है। इस वर्दी के रौब से मैने दिनांक 06.05.2020 को अपने ही ब्लाक के पास से उक्त मोटर साइकिल चोरी कर लिया हूँ, चोरी करके वर्दी पहनकर इसी रोड पर घूम फिर कर आने जाने वाले वाहनों व व्यक्तियों को रोककर लाकडाउन का डर दिखाकर उनसे पैसा लेने तथा उनपर रौब गाठता रहा हूं।
वाराणसी पुलिस द्वारा अनिवार्य प्रश्न को यह बताया गया है कि फर्जी पुलिसवाला गिरफ्तार कर लिया गया है और उसपर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का विवरण-
ऽ सूरज कुमार वर्मा पुत्र रामधनी वर्मा निवासी ब्लाक नं0-57 रूम नं0-3 फेज-2 मा0 काशीराम आवास, थाना-शिवपुर वाराणसी, स्थाई पता ग्राम पो0 नहोरा तहसील केराकत थाना जलालपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 23 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
: 01 अदद मोटर साइकिल यू0पी0-61 जे0-3274 टीवीएस अपाचे
: 01 अदद मोबाईल टच स्क्रीन।
: उ0प्र0 पुलिस वर्दी साज सज्जा सहित।
: फर्जी आईडी कार्ड उ0प्र0 पुलिस।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 चन्द्रदीप कुमार प्रभारी चैकी मा0 काशीराम आवास, हे0का0 रमाकान्त यादव, का0 2463 महेन्द्र कुमार यादव व का0 1612 जगदीश मौर्या थाना-शिवपुर, वाराणसी।