कन्नौज में अवैध ढंग से चल रहे छह स्विमिंग पूलों को कराया गया बंद
अनिवार्य प्रश्न। संवाद।
कन्नौज। कन्नौज जिले में शुक्रवार को प्रशासन ने मानक विहीन संचालित स्विमिंग पुलों को बन्द करा दिया है। अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि नूर हसन, जिला क्रीडाधिकारी एवं जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी संतोष कुमार द्वारा संचालित स्विमिंगपुलों का मौके स्थलीय सत्यापन किया गया। सत्यापन में पाया गया कि इन्दुयागंज रोड अकबरपुर में स्विमिंग पूल अनविया के नाम से संचालित है। इसी प्रकार समधन लिलहा के नाम से स्विमिंग पूल खेत में बना है। जिसके मालिक मो० युसुफ है लेकिन संचालन अब्दुल रहमान द्वारा किया जा रहा है।
आजाद नगर गुरसहायगंज में नवनिर्मित स्विमिंग पूल कामरान के द्वारा निर्माणाधीन है। उक्त जाँच आख्या के क्रम में उप जिला मजिस्ट्रेट, छिबरामऊ द्वारा धारा 133 के तहत नोटिस जारी करते हुए बन्द कराने के निर्देश जारी किये गये। इसी प्रकार उपजिला मजिस्ट्रेट तिर्वा ने अपना वाटर पार्क चँदियापुर, जिनि वाटर पार्क चँदियापुर, द्वारिका वाटर पार्क दौलीखाती, ब्लू स्काई वाटर पार्क बरुआहार को बन्द कराने के निर्देश जारी किये हैं। उपरोक्त सभी स्विमिंग पूल मानक के अनुरूप नहीं पाए गए और न ही इनके पास कोई विशेषज्ञ कोच एवं लाइफ सेवर तथा सेफ्टी उपकरण पाये गये हैं।