Anivarya Prashna Web Bainer New 2025
Man arrested for minor girl's murder

नाबालिक लड़की की हत्या का शातिर अभियुक्त गिरफ्तार


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। वाराणसी के कैंट थानांतर्गत नाबालिक लड़की की हत्या कर शव को पानी की टंकी में फेंक देने की घटना का कैंट पुलिस ने आज सफल अनावरण कर शातिर अभियुक्त आशीष उर्फ गोलू को गिरफ्तार किया । अभियुक्त के बारे में डीसीपी वरूणा जोन चंद्रकांत मीणा ने बताया कि पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि मृतका मेरे मोहल्ले में ही रहती थी जिससे मेरी अक्सर बात-चीत हुआ करती थी।

दिनांक 26.06.2024 शाम को भी मेरी उससे बात हो रही थी तभी में उसे बहला-फुसला कर अपने साथ चलने को कहा तो वह घर पे बताने चली गई व कुछ देर बाद बाहर आयी और ए-ब्लाक की ओर चली गई जिसकी छत पर मैने उसे मिलने को कहा था। पीछे-पीछे में भी गया छत पर पहुँचकर मैने उससे जोर जबरदस्ती शुरु की और उसके विरोध करने के बावजूद उसके साथ गलत काम किया जिसके बाद वह बेहोश हो गई’उसकी सांसे नहीं चल रही थी जिससे मैं काफी डर गया और सामने रखी पानी की टंकी में उसकी लाश को छुपाने की नियत से डालकर नीचे भाग आया।