फैलाता पैर कोरोना: जिले में कुल केस हुए अब तक 30
अनिवार्य प्रश्न । ब्यूरो संवाद
चन्दौली। कोविड जांच हेतु लिये गये नमूनों का 05 जून 2020 को प्राप्त परिणाम में 02 व्यक्तियों की रिर्पोट फिर पाॅजटीव प्राप्त हुई है। ये दोनों ही लोग महाराष्ट्र स्थित मुम्बई से आये हुये थे। इनमें से एक सोनहुला, बलुवाॅ चन्दौली, के विजय नगर कालोनी, पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर का निवासी है और दूसरा व्यक्ति वार्ड नं0 4 सैयदराजा का रहने वाला है। इनमें से एक मुम्बई महाराष्ट्र से हवाई जहाज द्वारा व दूसरा ट्रेन द्वारा वाराणसी पहुंचा तथा रिजर्व साधन द्वारा अपने-अपने गंतव्य को गये। इनका सैपल दिनांक 01 जून 2020 को लिया गया था।
जानकारी में आया है कि एक प्राइवेट लैब से अन्य एक व्यक्ति का भी पाॅजटीव रिपोर्ट आया है। जो न्यू-दिल्ली से निजी कार द्वारा आया था और अभी अपनी ससुराल इस्लामपुर रेलवे कालोनी, पं0 दीन दयाल उपाध्याय नगर में रूका हुआ है, जो मूलतः रोहतास, बिहार का रहने वाला है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है।
सूत्रों के अनुसार अब तक जनपद चन्दौली में 14 एक्टीव केस हैं तथा कुल 30 केस हो गये।