अजय राय ने विभिन्न गांवों में किया दौरा और जाना जनता का दुःख-दर्द
अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।
वाराणसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने विभिन्न गांवों में दौरा किया और जनता का दुःख-दर्द जाना। उन्होंने कहा कि जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाना और जनहित के प्रति सदैव खड़े रहना उनका सर्वाेच्च नैतिक कर्तव्य और धर्म है।
अजय राय ने कहा कि मैं राजनीति में जनसेवा का लक्ष्य लेकर आया था। मानव सेवा के प्रति मेरी यह संवेदनशीलता मुझे मेरे धर्म और मेरे पूर्वजों ने दी है। मेरे जीवन का प्रत्येक क्षण जनता को समर्पित है। काशी की जनता से मेरा रिश्ता भावनात्मक है। मैं इस रिश्ते को जीता हूं।
उन्होंने रखौना और परसूपुर में हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा, उन्होंने रखौना और हरहुआ के गांवों में बीमार लोगों से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उन्हें आशीर्वाद दिया।
इस दौरान कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिनमें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राजीव गौतम, आनंद सिंह रिंकू, राजीव राम, अनुपम सिंह शिंबू, धर्मेंद्र सिंह, शालिक दूबे, चक्रवर्ती पटेल, बृजेश जैसल, शाहबाज आलम, डॉक्टर अख्तर, अनिल पांडेय, संतोष कुमार मौर्य, अशीष पटेल प्रमुख रूप से उपस्थित थे।