Anivarya Prashna Web Bainer New 2025
Ban on export of onion lifted

प्‍याज के निर्यात पर प्रतिबंध हटा


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने प्‍याज के निर्यात पर प्रतिबंध हटा दिया है। विदेश व्‍यापार महानिदेशालय ने एक अधिसूचना में कहा है कि न्‍यूनतम निर्यात मूल्‍य 550 डॉलर प्रति मिट्रिक टन के साथ यह आदेश तत्‍काल प्रभाव से लागू हो गया है। यह फैसला इस वर्ष रबी फसलों के अनुमानित अच्‍छे उत्‍पादन और सामान्‍य से अधिक मानसून के पूर्वानुमान के साथ खरीफ फसलों की अच्‍छी खरीद, बाजार की मौजूदा स्थिति और प्‍याज की अंतर्राष्‍ट्रीय उपलब्‍धता जैसे तथ्‍यों को ध्‍यान में रखते हुए लिया गया है। निर्यात प्रतिबंधों के बावजूद भारत ने बांग्‍लादेश, संयुक्‍त अरब अमारात, भूटान, बहरीन, मौरिशस और श्रीलंका जैसे छह पडोसी देशों को प्‍याज का निर्यात जारी रखा था। सरकारी सूत्रों ने बताया है कि सरकार घरेलू उपभोक्‍ताओं और किसानों के हितों की सुरक्षा करती रहेगी।