Better arrangements should be made for drinking water supply in various villages of Naugarh tehsil

नौगढ़ तहसील के विभिन्न गांवों में पेयजल आपूर्ति हेतु हो बेहतर व्यवस्था


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद में गर्मी का मौसम दस्तक दे चुका है और तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। गर्मी के सीजन की शुरूआत विगत वर्ष तापमान की अपेक्षा दो से तीन डिग्री तापमान से हुई है। असंतुलित जलवायु परिवर्तन का असर मौसम पर सीधे देखने को मिल रहा है। अनुमान है कि इस वर्ष पिछले साल की अपेक्षा अधिक गर्मी पड़ेगी इसके असर को कम करने के लिए निम्न सावधानिया बरते-कड़ी धूप में बाहर न निकलें, खासकर दोपहर 12 से 3 बजे तक के बीच में जितनी बार हो सके पानी पियें, प्यास न लगे तो भी पानी पियें हल्के ढीले ढीले सूती कपड़े पहनें। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को जागरूक करते हुए बताया जाए कि धूप से बचने के लिए गमछा, टोपी, काच चश्मा और जूते का इस्तेमाल करें। सफर में अपने साथ पानी रखें। मदिरा, चाय, कॉफी जैसे पेय पदार्थों इस्तेमाल करने से बचें, यह शरीर को निर्जलित कर सकते है। स्थानीय मौसम पूर्वनुमान को और आगामी तापमान होने वाले परिवर्तन के प्रति सतर्क रहे। नौगढ़ तहसील के विभिन्न गांवों में पेयजल आपूर्ति की बेहतर व्यवस्था हेतु निर्देश दिए। साथ ही एन.जी.ओ. के माध्यम से गांव-गांव में शीतल प्याऊ की व्यवस्था हेतु कहा जाय।

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, बेसिक शिक्षा, श्रम विभाग, मनरेगा, कृषि विभाग, अग्नि शमन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह में लू से बचाव की कार्ययोजना बनाकर तत्काल प्रस्तुत करें। बैठक में जिला आपदा विशेषज्ञ ने लू-तापघात ऐक्शन प्लान के विषय में जानकारी दी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं रा0 अभय कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा धिकारी, डीसी मनरेगा, अधिशासी अभियन्ता बंधी, नलकूप, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।