Campaign against liquor smugglers in model election compliance

आदर्श चुनाव अनुपालन में शराब तस्करों के खिलाफ अभियान


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


चंदौली। चंदौली में पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के निर्देश पर जनपद में आदर्श चुनाव अनुपालन में शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में थाना अलीनगर पुलिस व सर्विलांस टीम द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत एफएसटी टीम के साथ सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पंचफेडवा के रिंग रोड के समीप 02 पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी में फिनायल के कटे ड्रम में 1152 बोतल (प्रत्येक बोतल में 750 मिली.) में 864 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। बरामद अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत खुले बाजार में लगभग 8.70 लाख रूपये आंकी गई है,जो बिहार राज्य में ऊंची कीमत पर लगभग 18 लाख है।अलीनगर थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। जबकि दूसरी घटना में गंगेहरा स्थित देशी शराब की दुकान से अपमिश्रित किये हुए कुल 164 शीशी देशी शऱाब बरामद किया गया तथा सन्देह के आधार पर आबकारी टीम द्वारा 65 पेटी अवैध देशी शराब को भी मौके से जब्त किया गया है।