वर्ष 2020-21 में प्रदेश में होगा 25 करोड़ पौध रोपण
अनिवार्य प्रश्न । ब्यूरो संवाद
चन्दौली। वर्ष 2020-21 में प्रदेश में 25 करोड़ पौध रोपण मुख्य मंत्री योगी इतिहास रचने वाले हैं। मुख्य विकास अधिकारी डा0 एके श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकास भवन के कक्ष में जिला वृक्षारोपण समिति की सम्पन्न हुई एक बैठक में सीडीओ ने बताया कि मा0 मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में वर्ष 2020-21 में प्रदेश में 25 करोड़ पौध रोपण करने का निर्देश आया है।
उन्होंने कहा कि जुलाई 2020 के प्रथम सप्ताह में वन महोत्सव के अवसर पर एक ही दिन अर्थात 01 जुलाई को भारी मात्रा में पौधों का रोपण किया जायेगा। उक्त बैठक में जनपद में वर्ष 2020-21 में विभागों को आवंटित वृक्षारोपण लक्ष्य 4166970 के सापेक्ष गड्ढ़ा की खुदायी, पौधशाला एवं वृक्षारोपण हेतु कम्पोस्ट खाद का क्रय निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल से करने सहित अन्य प्रबन्ध के बारे में विभागवार अधिकारियों से चर्चा हुयी।
सीडीओ ने बताया कि शासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार वन विभाग को 2511330 पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड वाराणसी (पर्यावरण विभाग) को 125600, ग्राम्य विकास 938200, राजस्व विभाग 106800, पंचायती राज विभाग 106800, कृषि विभाग 179760, उद्यान विभाग 64900, रेलवे विभाग 16100, उच्च शिक्षा विभाग 14500 सहित जनपद के 27 विभागों को लक्ष्य निर्धारित करने हुये गुणवत्ता परक वृक्षारोपण कार्ययोजना तैयार कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये दए हैं।
वृक्षारोपण में पीपल, पाकड़, बरगद, नीम, इमली, जामुन, हर्रा, बहेड़ा, सागौन आदि प्रजातियों सहित छायादार व फलदार, औषधीय एवं पर्यावरणीय महत्व की प्रजातियों को प्रमुखता से शामिल किया जायेगा। सीडीओ ने अधीनस्त सम्बधित विभागों को निर्देशित करते हुये कहा कि देशव्यापी लाॅक डाउन होने के कारण प्रवासी मजदूरों का कामकाज ठप होने से उनको काफी दिक्कतें उठानी पड़ीं, लेकिन प्रदेश सरकार प्रवासी मजदूरों के रोजगार के लिए संकल्पित है, इनको गड्ढ़ों की खुदायी सहित अन्य कार्यो में सम्मलित कर रोजगार दिलाया जायेगा, जिसके लिए सूची तैयार की जा रही है।
सीडीओ ने कहा कि जनपद में निर्धारित पौधरोपण के लक्ष्य को पूरा कर जनपद को हरा भरा करने की प्रयास जारी है। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, उप निदेशक कृषि, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला उद्यान अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, मत्स्य अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग, श्रम अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।