Action was also taken against 61 health institutions and individuals for charging more than 20 persons and patients involved in black marketing of Remedicivir injection.

ग्राम प्रधान के साथ 35 लोग हुए संक्रमित


अनिवार्य प्रश्न । संवाद


चन्दौली। 05 सितम्बर 2020 को प्राप्त कोविड की जांच के परिणाम में 35 लोगों की रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त हुई है। जिनमें से 1 बालिका, 11 महिला तथा 23 पुरूष हैं। सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 1 स्वास्थ्य विभाग ए.एन.एम., 2 रेलवे विभाग, 2 सी.आर.पी.एफ. जवान, 1 बैंक कर्मी, 1 कास्मेटिक की दुकान, 1 बिजली की दुकान, 1 इन्जीनीयर, 2 किसान, 8 गृहणी, 1 लेबर, 1 ग्राम प्रधान, 1 प्राईवेट जाॅब, 1 प्राईवेट नर्स, 7 छात्र, 1 टीचर, 1 ट्रान्सपोर्ट बीजनेसमैन है।

जनपद चन्दौली में ये क्रमशः बरहनी ब्लाक के 1, चहनिया 2, चन्दौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 4 व नगरीय क्षेत्र से 2, नौगढ़ के 5, नियामताबाद के 5, डी.डी.यू नगर के 13 और 3 सकलडीहा के रहने वाले हैं। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की ट्रेसिंग कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। आज एल-1 से 9 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गये हैं व 1 व्यक्ति की मृत्यु की सूचना वाराणसी से प्राप्त हुई है।

जनपद में कोविड जाॅच हेतु आज कुल 957 नमूने संग्रहित किये गए। इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 2104 केस व इनमें एक्टीव केस की संख्या 364 हो गई है। अब-तक 1300 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके हैं तथा 422 व्यक्तियों ने होम आईसोलेशन पूर्ण कर लिया है। अब कोरोना से मरने वालों की संख्या कुल 18 हो चूकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *