Dr. Parshuram Singh, senior environmentalist of Chandauli's Katwa pardon, along with many personalities received the Book of Record International Award

चन्दौली के कटवा माफी के वरिष्ठ पर्यावरणविद डॉ. परशुराम सिंह के साथ ही कई विभूतियों को मिला सृजन बुक ऑफ रिकार्ड अंतरराष्ट्रीय सम्मान


अनिवार्य प्रश्न । ब्यूरो संवाद


चन्दौली। राष्ट्र सृजन अभियान के स्वप्नद्रष्टा महान स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी व समाजसेवी बाबू रामविलास सिंह के 26 वीं पुण्य तिथि के अवसर पर 07 सितम्बर 2020 को राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पी.के. सिन्हा द्वारा सृजन बुक ऑफ रिकॉर्ड अंतरराष्ट्रीय सम्मान से देश के विलक्षण प्रतिभाओं जिनमें कला, साहित्य, समाज सेवा, प्रकृति संरक्षण, विज्ञान, तकनीक, आध्यात्मिक, वैदिक, धार्मिक प्रबंधन, शोध के सेवा में लगे लोगों को सम्मानित किया गया।

इसमें गोवा की पूर्व राज्यपाल श्रीमती मृदुला सिन्हा, अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक गुरु रमेश भाई ओझा, समाजसेवी श्री ललितेश्वर कुमार, चन्दौली के कटवा माफी के वरिष्ठ पर्यावरणविद डॉ. परशुराम सिंह, राँची विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ जंग बहादुर पांडेय, ऑथर एवं कॉर्पोरेट ट्रेनर डॉ उमेश शर्मा, लवली विश्विद्यालय जालंधर के आर्किटेक्ट विभागाध्यक्ष प्रो. नागेंद्र नारायण, प्रिंसिपल आर्किटेक्ट चंडीगढ़ के शिवदत्त शर्मा, डॉ भरत सिंह विभागाध्यक्ष मगही मगध विश्वविद्यालय जैसे गणमान्य विभूतियों को सृजन बुक ऑफ रिकॉर्ड के अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया ।

इसके साथ ही सम्मान सभा में बाबू रामविलास सिंह की याद में देश के विद्वजनों के आलेख पर आधरित संकलन ‘रामविलास स्मृति तर्पण’ का लोकार्पण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *