Mrs. Isha Duhan became the District Magistrate, will the years old desire of citizens for reform and meaningful change be fulfilled

जिलाधिकारी बनी श्रीमती ईशा दुहन, क्या पूरी होगी नागरिकों की सुधार व सार्थक बदलाव की वर्षों पुरानी चाह?


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


चंदौली। प्रदेश में अपराध, भ्रष्टाचार व सिस्टम की खराबी में अपना अच्छा रैंक रखने वाले जिले को एक नई जिलाधिकारी मिल गई हैं। नवागत जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन ने आज दिनांक 19 सितम्बर, 2022 को जनपद में पदभार ग्रहण कर लिया है। अब देखना है कि जनपद के नागरिकों की सुधार व सार्थक बदलाव की वर्षों पुरानी चाह पूरी होती है या फिर उसी अंधेर नगरी का वही काला राज चलता रहता है।

उल्लेखनीय है कि 2014 बैच की आईएएस अधिकारी श्रीमती ईशा दुहन इसके पूर्व विकास प्राधिकरण वाराणसी के उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत थी। पूर्व में जनपद बुलंदशहर व मेरठ में मुख्य विकास अधिकारी, जनपद वाराणसी में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी पद पर कार्यरत रहीं हैं।

कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए नवागत जिलाधिकारी ने कहा कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्तियों को उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं समाज कल्याण विभाग की योजनाओं पर विशेष फोकस रहेगा। क्योंकि इससे गरीब जनता सीधे लाभान्वित होती है। निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से गुणवत्तापूर्ण कार्य को पूरा किया जाएगा।

विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए नवागत जिलाधिकारी श्रीमती दुहन ने कहा कि अपनी विभाग से संबंधित समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता एवं समय सीमा के अंतर्गत किया जाए। साथ ही लाभार्थी परक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को समय से मिलना सुनिश्चित किया जाए। अधिकारी जनता के पास स्वयं पहुंचें और उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान कराएं। सभी अधिकारी समय से दफ्तर में बैठें व जनता की शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ सुनें व फौरन समाधान करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, अपर जिलाधिकारी वित्त0 रा0 उमेश मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, उप जिलाधिकारी गण, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सहित विभिन्न विभागों एवं कार्यदाई संस्थाओं के अभियंता उपस्थित रहे।