शहर से लौट रहे श्रमिकों के लिए चन्दौली में जलपान व अल्पाहार की व्यवस्था
अनिवार्य प्रश्न । संवाद
कारोना की महामारी से श्रमिकों की स्थिति अत्यंत ही दयनीय हो गई हैं। इस बड़े संकट के मद्देनजर रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन व परिवर्तन सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में अपने गंतव्य के लिए जा रहे श्रमिकों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर पेयजल व अल्पाहार की व्यवस्था की गई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष व समिति के संरक्षक देव भट्टाचार्या को इसकी देखरेख की जिम्ेवारी दी गई है।
इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री भट्टाचार्या ने कहा कि आमजन की सेवा के लिए हमलोग निरंतर लगे हुए हैं। हमारी यह व्यवस्था कल यानी शुक्रवार से प्रारंभ हो चुकी हैं और यह तब तक रहेगी जब तक श्रमिकों का आवागमन चलता रहेगा। एक अनुमान के अनुसार प्रतिदिन लगभग 1200 श्रमिकों को बोतल का पानी, बिस्किट और पाव दिया जारहा है।
वही समिति के अध्यक्ष चन्द्रेश्वर जायसवाल ने कहा कि हम यथावत जनहित के लिए प्रयत्नशील रहते हैं और आगे भी रहेंगे। इस मौके पर उपस्थित उद्यमियों में सतीश गुप्ता, प्रभाकर सिंह, अरुण यादव, राजकुमार जायसवाल, शशिकांत पुष्कर , उदय गुप्ता लक्की, आनंद घोष, संतोष गोयल, अरुण रामनगर, जटाशंकर एवं सजेंद्र आदि गणमान्य उपस्थित थे।