रिपोर्ट में 45 लोगों को संक्रमित पाया गया
अनिवार्य प्रश्न । संवाद
चन्दौली। 09 सितम्बर 2020 को आई कोविड जांच के रिपोर्ट में 45 लोगों का संक्रमण पाया गया है। जिनमें से 1 बालिका, 12 महिला, 1 बालक व 31 पुरूष हैं। सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 3 स्वास्थ्य विभाग, 7 रेलवे विभाग, 1 गांधी आश्रम कर्मी, 1 प्राईवेट क्लीनिक, 1 जनरल स्टोर, 3 किसान, 8 गृहणी, 1 लेबर, 1 प्राईवेट डाक्टर, 1 ड्राईवर, 2 प्राईवेट जाॅब, 9 छात्र, 1 दर्जी, 1 पहलवान से संबंधित हैं।
जनपद चन्दौली में ये क्रमशः चहनिया ब्लाक के 6, चकिया के 1, चन्दौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 7 व नगरीय क्षेत्र से 1, धानापुर के 2, नौगढ़ के 6, नियामताबाद के 7, डी.डी.यू नगर के 13, सकलडीहा के 1 एवं 2 लोग शहाबगंज के रहने वाले हैं। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। आज एल-1 अस्पताल से 16 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गये हैं व 1 की मृत्यु की सुचना वाराणसी से प्राप्त हुई है। जनपद में कोविड जाॅच हेतु आज कुल 1114 नमूने संग्रहित किये गए हैं।
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 2310 केस हैं व इनमें एक्टीव केस की संख्या 439 है। 1354 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके हैं तथा 495 व्यक्तियों ने होम आईसोलेशन पूर्ण कर लिया है। जिले में अब-तक कुल 22 की मृत्यु हो चूकी है।