Congress submits memorandum to President demanding CBI probe into all NTA exams conducted

एनटीए द्वारा कराई गई सभी परीक्षाओ की सीबीआई जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने दिया राष्ट्रपति  महोदया को ज्ञापन


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में वाराणसी कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल ने नीट परीक्षा में हुई बड़े पैमाने पर हुई धांधलियों और भ्रटाचार के आलोक में देश की महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम वाराणसी को दिया गया। इस ज्ञापन पत्र में देश के भावी भविष्य यानी हमारी युवा पीढ़ी के सुनहले भविष्य को लेकर बार बार किए जा रहे खिलवाड़ के प्रति चिंता और दुःख प्रकट करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदया का ध्यान आकर्षित कराने का प्रयास किया गय।

नीट – यूजी 2024 का परिणाम पिछले 4 जून 2024 को जारी हुआ था। परिणाम आने के बाद इस परीक्षा में कई अनियमितताएं जाहिर हुई थीं। पेपर लीक, तकनीकी गड़बड़ियां , कदाचार, अनुचित साधनों आदि के प्रयोग की भी जानकारियां मिलीं। भाजपा शासित राज्य जिनमे उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश , हरियाणा आदि में नीट परीक्षा से संबंधित भ्रष्टाचार के लिए कई गिरफ्तारियां भी हुईं, जिससे पूरी परीक्षा ही दोष पूर्ण साबित होने लगी। नीट परीक्षा में व्याप्त इस भ्रष्टाचार को कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने परिणाम आने के बाद से ही इसे रद्द करने की मांग की। उनका कहना था कि यह परीक्षा दोष पूर्ण है।

इस अवसर पर जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश चौबे, अनिल श्रीवास्तव, शैलेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष डा जितेंद्र सेठ, संजीव सिंह, सीताराम केसरी, फसाहत हुसैन बाबू, राजीव राम, गिरीशचंद्र पांडेय, राकेश चंद शर्मा, विनोद सिंह, ऋतु पांडेय, अशोक सिंह, लोकेश सिंह, पार्षद दल नेता गुलशन, पार्षद रमजान अली, मयंक चौबे, हसन मेंहदी कब्बन, ऋषभ पांडेय, अरुण सिंह, संतोष मौर्या ,भोलानाथ यादव, राजेश सेठ, कल्पनाथ शर्मा,पीयूश श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में वाराणसी कांग्रेस के सम्मानित नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।