Darbhanga: 50 families rendered homeless due to fear of criminals

दरभंगा अपराधियों के भय के कारण घर से बेघर हुए 50 परिवार


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


दरभंगा। 23 मई (पीबीएनएस) दरभंगा के तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के बुढ़िया शुक्रती गांव के महा दलित में अपराधियों का खौफ कायम है अपराधियों के भय के कारण 50 परिवार बेघर होकर दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। विस्थापित लोग ने पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। इस गांव के लोगों ने आयुक्त एवं अधिकारियों से मुलाकात की घर जमीन पर कब्जा करके फसल व दुकान लौटकर 50 परिवार को बेघर कर देने की जानकारी देते हुए सुरक्षा एवं विस्थापित महादलित परिवारों को गांव में बसने के लिए न्याय की गुहार लगाई है।

बुढ़िया सुकरात के गांव के करीब दर्जनों लोगों ने अधिकारियों को इससे बात का आवेदन सोप है इन्होंने कहा कि कुख्यात अपराधी साधु यादव गैंग के 50 से 60 बदमाशों ने गांव में मुसलमान दलित परिवारों के लोगों के घर जमीन पर कब्जा करके फसल वह दुकान लुटकर एवं मारपीट कर घर से भगा दिया है। इस वजह से गांव के महादलित परिवारों के लोग बेघर होकर विस्थापन एवं पलायन कर रहे हैं। महादेव परिवार का जीना मुश्किल हो गया है साधु यादव एवं उनके गैंग के लोग गांव में एक-47 एवं अन्य हथियार के साथ घूमते हैं एवं अंधाधुंध फायरिंग कर डर एवं दहसत पैदा कर रहे हैं। मारपीट एवं महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने की धमकी देकर पलायन करने की बातें कर देते हैं। हम लोगों की मक्का की फसल पककर तैयार है लेकिन अपराधियों के डर से फसल नहीं काट रहे हैं।