Anivarya Prashna Web Bainer New 2025
Drugs worth over Rs 25,000 crore seized

25,000 करोड़ रुपये से अधिक के मादक पदार्थ जब्त

अनिवार्य प्रश्न। संवाद।
नई दिल्ली।

ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत NCB सहित देश भर की सभी कानून-प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 2024 में करीब 25330 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किया गया, जो 2023 में जब्त 16100 करोड़ रुपये के मुकाबले 55 प्रतिशत से अधिक है। यह सफलता प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व और केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में अपनाई गई ‘बॉटम टू टॉप’ और ’टॉप टू बॉटम’ अप्रोच और वित्तीय विभाग, सभी राज्यों की पुलिस और एजेंसियों के बेहतर समन्वय का प्रमाण है। मोदी जी की नशामुक्त भारत की कल्पना को साकार करने के लिए केन्द्र और राज्यों के सभी विभाग ‘Whole of Government’ अप्रोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

2024 में जो मादक पदार्थों की जब्ती हुई, उनमें अधिक संख्या में ज्यादा हानिकारक और नशे की लत वाले सिंथेटिक ड्रग्स, कोकीन और साइकोट्रोपिक पदार्थों के रूप में उपयोग की जाने वाली फार्मास्युटिकल दवाएं हैं, जिनका मूल्य भी बहुत ज्यादा है।

2024 में जब्त किये गए मेथामफेटामाइन जैसे ATS की मात्रा 2023 में 34 क्विंटल से दोगुनी से भी अधिक होकर 80 क्विंटल हो गई है। इसी तरह कोकीन की मात्रा भी 2023 में 292 किलोग्राम से बढ़कर 2024 में 1426 किलोग्राम हो गई। जब्त की गई मेफेड्रोन की मात्रा भी 2023 में 688 किलोग्राम के मुकाबले 2024 में करीब पाँच गुना बढ़कर 3391 किलोग्राम और हशीश की मात्रा 2023 में 34 क्विंटल से बढ़कर 2024 में 61 क्विंटल हो गई। इसके अलावा मनोदैहिक पदार्थों (psychotropic substances) के रूप में दुरुपयोग की जाने वाली फार्मास्युटिकल दवाओं की संख्या (गोलियाँ) 1.84 करोड़ से बढ़कर 4.69 करोड़ हो गई।

2024 में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर चलाए गए प्रमुख अभियान

फरवरी 2024: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीन लोगों की गिरफ्तारी और 50 किलोग्राम स्यूडोफेड्रिन (नारकोटिक्स बनाने वाले रसायन) को जब्त करके एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। NCB और दिल्ली पुलिस की एक संयुक्त टीम ने ऑस्ट्रेलियाई और न्यूजीलैंड के अधिकारियों द्वारा दी गई सूचना पर कार्रवाई करते हुए नेटवर्क का भंडाफोड़ किया।

फरवरी 2024: NCB, नौसेना और ATS गुजरात पुलिस द्वारा किए गए ‘सागरमंथन-1’ नामक एक संयुक्त ऑपरेशन में लगभग 3300 किलोग्राम ड्रग्स (3110 किलोग्राम चरस/हशीश, 158.3 किलोग्राम क्रिस्टलीय पाउडर मेथ और 24.6 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन) की एक विशाल खेप हिंद महासागर में जब्त की गई थी। यह देश में जब्ती की मात्रा के हिसाब से अपने आप में एक रिकॉर्ड था। इस मामले में पांच संदिग्ध विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया था।

मार्च 2024: NCB ने फरवरी, 2024 के महीने में NCB द्वारा भंडाफोड़ किए गए ड्रग तस्करी नेटवर्क के सरगना जाफर सादिक को गिरफ्तार किया। जाफर सादिक 15 फरवरी, 2024 से फरार था और तब से फरार था जब NCB ने एवेंटा कंपनी के गोदाम से 50.070 किलोग्राम स्यूडोफेड्रिन जब्त किया और इस संबंध में जाफर सादिक के तीन साथियों को गिरफ्तार किया था।

अप्रैल 2024: NCB, गुजरात पुलिस के ATS और भारतीय तटरक्षक बल द्वारा एक संयुक्त समुद्री अभियान में लगभग 86 किलोग्राम हेरोइन ले जा रही एक विदेशी नाव जब्त की गई और 14 पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। अभियान के दौरान लगभग 602 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई।

अक्टूबर 2024: NCB ने गौतमबुद्ध नगर जिले के कासना औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में तलाशी अभियान चलाया और ठोस और तरल रूप में लगभग 95 किलोग्राम मेथमफेटामाइन बरामद किया। एसीटोन, सोडियम हाइड्रोक्साइड, मेथिलीन क्लोराइड, प्रीमियम ग्रेड इथेनॉल, रेड फॉस्फोरस, एथिल एसीटेट आदि जैसे रसायन और विनिर्माण के लिए आयातित मशीनरी भी मिली।

नवंबर 2024: भारत और विशेष रूप से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में सक्रिय ड्रग तस्करी सिंडिकेट के खिलाफ एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने दिल्ली में कोकीन की सबसे बड़ी खेप बरामद की। इन मामलों में प्राप्त सुरागों पर काम करने और तकनीकी और मानवीय खुफिया जानकारी के माध्यम से NCB अंततः तस्करी के स्रोत तक पहुँचने में सफल रही और दिल्ली के जनकपुरी और नांगलोई इलाके से 82.53 किलोग्राम उच्च श्रेणी का कोकीन बरामद किया।

नवंबर 2024: ‘सागर मंथन-4’ नामक एक संयुक्त अभियान में एनसीबी, भारतीय नौसेना और गुजरात पुलिस की एटीएस ने एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया और गुजरात में लगभग 700 किलोग्राम प्रतिबंधित मेथ जब्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *