Diesel-laden tanker overturns in fire

डीजल से भरा टैंकर पलटने से भीषण अग्निकांड


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


पंजाब। जिला ऊना के इंडस्ट्रियल एरिया टाहलीवाल में डीजल से भरे टैंकर की ब्रेक फेल होने के चलते भीषण हादसा सामने आया है। इस घटना में जहां इस टैंकर ने कई वाहनों को टक्कर मारी जबकि इसके बाद बीच बाजार टैंकर पलटने के चलते उसमें आगजनी हो गई जिसके चलते भारी नुकसान हुआ है। टैंकर की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई, मृतक युवक की पहचान सुभाष चंद्र पुत्र भजना राम निवासी गांव गग्ग जिन्दबड़ी जिला रूपनगर पंजाब के रूप में की गई है। वहीं मेन बाजार में पलटने से पहले इस टैंकर ने कुछ वाहनों को भी टक्कर मार कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया। जिन पर सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

जिन्हें उपचार के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया है। अग्निकांड की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की स्थानीय टीम के साथ-साथ जिला मुख्यालय और पंजाब के नंगल स्थित फायर स्टेशनों से भी 6 गाड़ियों को बुलाकर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। गनीमत यह रही की घटना स्थल पर ड्रेनेज के लिए बनाया एक बड़ा नाला होने के चलते डीजल उसमें बह गया। जिसके चलते दमकल विभाग को भी आग पर काबू पाने में काफी मदद मिली। अन्यथा डीजल को लगी आग के चलते हादसा और भी भयावह हो सकता था। मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस और प्रशासन की टीमों सहित केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौके पर पहुंचे। एक घायल को नाजुक हालत के चलते फौरन पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया का कहना है कि पुलिस ने घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल ऊना पहुंचाया गया है। घायलों को उपचार दिलाया जा रहा है। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।