1 thousand 441 patients benefited from the Arogya Health Mela.

आरोग्य स्वास्थ्य मेला में 1 हजार 441 मरीजों को मिला लाभ


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


कन्नौज। किन्नौज जिले के सभी 14 साुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष्मान भवः के तहत विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 1 हजार 271 मरीजों को लाभ पहुॅंचाया गया। इसमें 559 पुरुष, 517 महिलाएं और 195 बच्चे शामिल हैं। ठीक इसी तरह जनपद के सभी 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 03 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ। नोडल अधिकारी डॉं0 जितेन्द्र कुमार, उप मुख्य चिकित्साधिकारी एवं समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का भ्रमण किया गया। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में आने वाले रोगियों की निःशुल्क जाँच, उपचार, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण परिवार कल्याण, हैपेटाईटिस बी एवं सी कार्ड टेस्ट, टी0बी0 सम्भावित रोगियों की जॉंच, नेत्र रोगियों का परीक्षण, गोल्डन कार्ड आदि सेवाएं प्रदान की गयी। पंजीकृत रोगियों में से 135 रोगियों की कोविड-19 की जाँच भी की गयी। आयुष्मान योजना के तहत 36 गोल्डन कार्ड बनाकर वितरित किये गये। आयुष्मान भवः और मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला पीड़ितों के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं। छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज हेतु अब मरीजों को जिला व तहसील मुख्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं। अब तक बड़ी संख्या में मरीज आयुष्मान भवः और मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का लाभ उठा चुके हैं।