Door-to-door user charges collection done online

डोर टू डोर यूजर चार्जेज कलेक्शन हुआ आनलाइन


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। नगर निगम, वाराणसी द्वारा नगर के सभी वार्डाे में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का कार्य किया जा रहा है। नगर निगम, वाराणसी के निर्देश पर कूड़ा उठाने हेतु अधिकृत कम्पनी वाराणसी वेस्ट सोल्यूशन द्वारा डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के मद में वसूली जाने वाली यूजर चार्जेज को पूर्णतया आनलाइन कर दिया गया है। यह व्यवस्था दिनांक-01.04.2024 से प्रभावी कर दी गयी है। किसी भी भवन या यूनिट का यूजर चार्जेज आनलाईन ही प्राप्त किया जायेगा, इस हेतु कम्पनी के प्रतिनिधि को निर्देशित कर दिया गया है। यूजर चार्जेज व्यवस्था लागू करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि यूजर चार्जेज की धनराशि का दुरूपयोग न हो। नगर निगम द्वारा इस हेतु एस्क्रो खाता खोला गया है, जिसका विवरण- ACCOUNT NAME: NAGAR NIGAM VARANASI ESCROW ACCOUNT, BANK NAME: KOTAK MAHINDRA BANK, BRANCH: SIGRA, ACCOUNT NO. – 9047231200, MICR CODE – 221485005, IFSC CODE – KKBK0005305 हैं,  जिसमें भवन स्वामी को स्वंय यूजर चार्जेज जमा करना होगा। यदि भवन स्वामी के द्वारा यूजर चार्जेज की धनराशि स्वयं सीधे खाते में नहीं जमा करता है तो कम्पनी के अधिकृत प्रतिनिधि घर पर जाकर इलेक्ट्रानिक डिवाइस के माध्यम से आनलाइन कलेक्शन करेगें। यदि किसी कर्मचारी के द्वारा यूजर चार्जेज की धनराशि नगद मांगी जाती है तो तत्काल इसकी शिकायत नगर निगम के कन्ट्रोल रूम के टो फ्री नम्बर-1533 या 18004199601 पर काल कर तथा व्हाट्सएप नम्बर-8601872688 पर शिकायत पोस्ट कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

नगर निगम, प्रशासन नगर के सभी भवन स्वामियों से अपील की जाती है कि उनके द्वारा कूड़ा उठान के मद में देय यूजर चार्जेज की धनराशि का समय से नियमित रूप से अपना आनलाइन भुगतान करें, जिससे वाराणसी शहर में सफाई व्यवस्था और बेहतर किया जा सके। नगर निगम प्रशासन, नगर के नागरिकों से अपील की गयी है कि वे कूड़ा सड़क पर खुले स्थानों पर न फेकें तथा अपने कूूड़े का निस्तारण सिर्फ डोर टू डोर सर्विस के माध्यम से निस्तारण करें, जिससे की वाराणसी नगर साफ एवं सुथरा बना रहे। डोर टू डोर कूड़ा उठान में किसी भी प्रकार की शिकायत या समस्या होने पर कोई भी नागरिक नगर निगम के टोल फ्री नम्बर-1533 या 18004199601 पर काल कर तथा व्हाट्सएप नम्बर-8601872688 पर शिकायत पोस्ट कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।