Education gives power to the disabled: Dr. Jyoti Bhushan Mishra

शिक्षा से दिव्यांगों को मिलती है शक्ति, डॉ0 ज्योति भूषण मिश्रा


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। आर. सी. आई. नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त डॉ राम मूर्ति प्रसाद मिश्रा ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट लोकल सीआरई प्रोग्राम का आयोजन जनपद के हरेहू, बलुवा स्थित विद्यालय प्रांगण में किया गया। जिसका विषय स्टूडेंट्स विथ स्पेशल नीड्स था। इस विषय पर प्रवक्तागण डॉ रमेश सिंह, पुष्पा कुशवाहा जी तथा ज्योति भूषण मिश्रा द्वारा व्याख्यान दिया गया। विशेष शिक्षा क्षेत्र में कार्य करने वाले छात्रों तथा एक्सपर्ट्स को स्पेशल नीड्स के बारे में विस्तार से समझाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्पादक व वरिष्ठ साहित्यकार पं0 छतिश द्विवेदी ‘कुण्ठित’ द्वारा की गयी। कुण्ठित जी ने अपने सम्बोधन में विशेष क्षेत्र में अपार संभावना व अनेक अवसर को बताते हुए डॉ राम मूर्ति प्रसाद मिश्रा गीता फाउंडेशन को शुभकामना देते हुए ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट को समय समय पर हर तरह का प्रकाशकीय सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। इस कार्यक्रम का सफल संचालक डॉ. लियाकत अली ने किया।

वहीं प्रभारी कार्यकारी हिमांशु कश्यप ने डॉ राम मूर्ति प्रसाद मिश्रा गीता फाउंडेशन द्वारा संचालित संस्थाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे फाउंडेशन के तहत कैरियर सक्सेस स्कूल, डॉ राम मूर्ति प्रसाद मिश्रा ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, स्पेशल एजुकेशन कॉलेज (आरसीई द्वारा मान्यता प्राप्त) की स्थापना की गई है जो लगातार समाज की सेवा कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि उक्ता संगठनों द्वारा विगत 10 वर्षाे में डॉ ज्योति भूषण मिश्रा द्वारा जापान की नौकरी छोड़ कर निस्वार्थ भाव और पूरे समर्पण के साथ माँ भारती की सेवा की जा रही है। कार्यक्रम की सभी जानकारी वहां के आचार्य अतुल कुमार उपाध्याय द्वारा दी गयी है।