Dr. Jyoti Bhushan Mishra informed the students of the institute about the role and responsibilities of teachers in the nation

डॉ0 ज्योति भूषण मिश्रा ने इंस्टिट्यूट के छात्रों को राष्ट्र में शिक्षक की भूमिका व जिम्मेदारीयो से अवगत  कराया


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। जनपद के हरेहू गजापुर स्थित डॉ राम मूर्ति प्रसाद मिश्रा ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में संचालित कोर्स का प्रैक्टिकल एग्जाम (प्रोद्योगिक परीक्षा) आर सी आई नई दिल्ली द्वारा नियुक्त सतीश कुमार मिश्रा द्वारा लिया गया। प्रैक्टिकल परीक्षा में (D.ed Spl.Ed. (IDD) के प्रथम और द्वितीय वर्ष, 2 बैच की परीक्षा दिनांक 27 जून से 01 जुलाई 2024 तक चली, जिसमें राजस्थान, दिल्ली, मुंबई व वाराणसी के छात्र विशेष शिक्षक बनने हेतु दो वर्षीय कोर्स हॉस्टल में रह कर नियमित रूप से कर रहे है, भाग लिये। इस प्रैक्टिकल परीक्षा में कुल 62 छात्रों ने परीक्षा दी। द्वितीय वर्ष के छात्रों की प्रैक्टिकल परीक्षा पूर्ण होने पर संस्था के डायरेक्टर डॉ ज्योति भूषण मिश्रा ने इंस्टिट्यूट ने छात्रों को राष्ट्र में शिक्षक की भूमिका, जिम्मेदारी, व्यवहार, कार्य शैली, इत्यादि से अवगत कराते हुए सभी छात्रों को राष्ट्र सेवा का संकल्प भी दिलवाया।

प्रभारी कार्यकारी हिमांशु कश्यप ने छात्रों को विशेष शिक्षा की महत्ता बताते हुए डॉ राम मूर्ति प्रसाद मिश्रा ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट व डॉ राम मूर्ति प्रसाद मिश्रा गीता फाउंडेशन के कार्याे से सभी छात्रों का परिचय करवाया। उन्होंने बताया की संस्था न केवल भारत देश अपितु नाइजीरिया, जापान, ब्राज़ील, कनाडा, अमेरिका के भी सदस्य हमारे संस्था के साथ जुड़े हुए हैं तथा समय-समय पर उनके परामर्श व सहयोग द्वारा हम भारत देश में ‘विशेष शिक्षा’ को और भी उत्तम तरीके से छात्रों को बताने व समझने का प्रयास करते है। जिससे भारत देश का प्रत्येक दिव्यांग अपने दिव्यांगता को अभिषाप ना समझें, अपितु अपने दिव्य अंग के ज्ञान को समझ कर भारत के विकास को और भी गति दें।

उन्होंने आगे यह भी बताया की निदेशक डॉ ज्योति भूषण मिश्रा चाइना व जापान में 7 वर्षाे तक दिव्यांगता जगत में कार्य कर उत्तम विधिपूर्वक 2017 से लगातार भारत देश के दिव्यांगजनों के पुनर्वाशन में सहयोग दे रहे हैं। अब तक उनके द्वारा लगभग 2 लाख दिव्यांगजन के जीवन में बदलाव करने का कार्य किया गया है। उक्त आयोजन में डॉ राम मूर्ति प्रसाद मिश्रा ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के प्रैक्टिकल परीक्षा लेते हुए सतीश कुमार मिश्रा, ज्योति भूषण मिश्रा, हिमांशु कश्यप, अतुल कुमार उपाध्याय, नीलम मिश्रा, पिंकी, गुड्डू, और सभाजीत यादव उपस्थित रहे।