Anivarya Prashna Web Bainer New 2025
Elderly father beaten to death by only son

पीट-पीटकर बुजुर्ग पिता की इकलौते बेटे ने की हत्या।


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


झांसी। छनियापुरा मोहल्ले में बुजुर्ग पिता की उसके इकलौते बेटे ने ही पीट-पीटकर हत्या कर दी। बेटा नशे का आदी था। पिता के शव को लेकर पूरी रात वह कमरे में बंद रहा। शनिवार रात पड़ोस के लोगों ने जब बुजुर्ग का शव देखा तो वारदात का पता चला। कोतवाली पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुला लिया। आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पुलिस कोतवाली पहुंची। यहां उससे पूछताछ की जा रही है,

कोतवाली के छनियापुरा निवासी गोपाल अहिरवार (60) परिवार के साथ रहते थे। पत्नी शकुंलता के हाथ में फ्रैक्चर होने से वह बेटी के साथ तालबेहट चली गई थीं। बेटा आशीष (25) ही पिता के साथ रहता था। पड़ोसियों का कहना है कि आशीष आपराधिक प्रवृत्ति के साथ ही नशे का आदी है। इस वजह से मोहल्ले के लोग उससे बचते थे। अक्सर वह शराब के नशे में परिजनों से मारपीट करता था। घर में किसी के न होने से खाना नहीं बनता था। शुक्रवार शाम पड़ोस में रहने वाली पिस्सा ने खाना बनाकर गोपाल को खिला दिया। इससे आशीष नाराज हो गया।

रात में शराब के नशे में पिता गोपाल की बेरहमी से पिटाई करने लगा। पड़ोसियों के मुताबिक रात करीब बारह बजे तक गोपाल के चीखने-चिल्लाने की आवाज आती रही। कुछ देर बाद आवाज आनी बंद हो गई, शनिवार पूरे दिन आशीष घर से बाहर नहीं निकला। शनिवार रात करीब आठ बजे उसके निकलने पर पड़ोसियों ने बिस्तर पर गोपाल की लाश पड़ी देखी। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह, कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र सिंह पहुंचे। गोपाल के शरीर में चोट के निशान मिले। कपड़ों में लगा खून सूख चुका था। आशंका जताई जा रही कि करीब बीस घंटे पहले गोपाल की जान चली गई। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक हत्या की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।