Gang involved in illegal smuggling of turtle and redsandboa snakes arrested

कछुआ एवं रेडसेण्डबोआ सांप की अवैध तस्करी करने वाला गिरोह गिरफ्तार


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


भोपाल। वन्यप्राणी कछुआ एवं रेडसेण्डबोआ सांप की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह के 5 सदस्यो को गिरफ्तार कर लिया गया। स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स (एसटीएसएफ) मध्यप्रदेश को वन्यजीवों की तस्करी की गुप्त सूचना के आधार पर टाइगर स्ट्राइक फोर्स, इन्दौर के द्वारा 14 फरवरी को बिजवाड़-कांटाफोड़ मार्ग पर वन्यप्राणियों की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को 2 नग रेडसेण्डबोआ सांप, 3 नग इण्डियन फ्लेपशेल टर्टल (कछुआ) 2 मोटर साइकिल के साथ घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। उक्त आरोपियों की निशानदेही पर इनके गिरोह के अन्य दो साथी को 1 नग कछुआ इण्डियन फ्लेपशेल टर्टल (कछुआ), 1 नग स्कूटी दो पहिया वाहन के साथ घेराबंदी कर पकड़ा गया। उक्त पाँचों आरोपियों के विरूद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों को विशेष न्यायालय, इन्दौर के समक्ष पेश कर रिमान्ड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। न्यायालय द्वारा उक्त आरोपियों की जमानत निरस्त कर जेल भेज दिया गया है। इस प्रकरण में एक संगठित गिरोह के होने की संभावना है। इस प्रकरण में विवेचना जारी है।